पिछले महीने बेंगलुरू में हुई आईपीएल के नए सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी में जिस टीम की रणनीति की सबसे ज्यादा आलोचना हुई थी वह टीम थी कोलकाता नाइट राइडर्स. अपने पूरे पैसे खर्च करने के बावजूद यह टीम सबसे कम यानी 19 क्रिकेटर्स ही खरीद सकी. यही नहीं केकेआर के कप्तान की तस्वीर भी साफ नहीं हो सककी थी. माना जा रहा था कि ऑस्ट्रेलिया के तूफानी बल्लेबाज क्रिस लिन को केकेआर की कप्तानी सौंपी जा सकती है.
अब क्रिस लिन की चोट केकेआर के लिए मुसीबत का सबब बन सकती है. बुधवार को ऑस्ट्रलिया और न्यूजीलैंड के बीच हुए मुकबले में लिन का कंधा चोटिल हो गया है.लिन चोट इतनी गंभीर है कि वह अगले हफ्ते से शुरू हो रही पाकिस्तान सुपर लीग से बाहर हो गए हैं. अगर यह चोट बरकरार रहती है तो फिर वह ईपीएल से भी बाहर हो सकते हैं.
लिन का बाहर होना केकेआर के लिए मुसीबत बन सकता है. केकेआर ने उन्हें नीलामी में 9.6 करोड़ रुपए में खरीदा था और उन्हें कप्तान सौंपे जाने की चर्चा थी. अगर लिन आईपीएस शुरू होने से पहले कोलकाता पहुंच जाते हैं और एक बी मुकाबला नहीं खेलते हैं तो उन्हें आधी रकम का भुगतान किया जाएगा लेकिन अगर वह आईपीएल से पहले ही बाहर हो जाते हैं तो उन्हें एक भी पैसा नहीं मिलेगा. आईपीएल 11 सात अप्रैल से शुरू हो रहा है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.