live
S M L

आईपीएल ऑक्शन 2018, Highlights: 6.2 करोड़ में इशान किशन को मुंबई ने खरीदा, 7.2 करोड़ में बिके कैरेबियाई जौफ्रा आर्चर

दो दिन तक चलने वाली इस नीलामी में 578 खिलाड़ियों पर लग रही है बोली

| January 28, 2018, 08:03 AM IST

FP Staff

0

हाइलाइट

Jan 27, 2018

  • 18:18(IST)

  • 18:17(IST)
  • 18:17(IST)

    र इसी के साथ आज की नीलामी की प्रक्रिया खत्म हो गई है. कल 9:30 बजे फिर से यह प्रक्रिया शुरू होगी. 

  • 18:14(IST)

    नवदीप सैनी को आरसीबी ने तीन करोड़ रुपए में खरीदा. अब बारी अवेश खान की है बेस प्राइस 30 लाख रुपए है. 70 ल्ख रुपए में उन्हें दिल्ली की टीम ने खरीदा. अब बारी अंकित सिंह की है. 30 लाख की बेस प्राइस है. अकित के लिए केकेआर और पंजाब में कंपटीशन हो रहा है. और आखिरकार पंजाब ने तीन करोड़ में उन्हें खरीद लिया.

  • 18:01(IST)

    सईद खल अहमद का प्रदर्शन हाल ही में काफी अच्छा रहा था यही वजह है किन इनकी  कीमत बढ़ती जा रही है. तीन करोड़ रुपए में खलील अहमद को खरीद लिया है. अब बारी नवदीप सैनी की है. बेस प्राइस है 20 लाख रुपए

  • 17:55(IST)

    30 लाख रुपए में अनिकेत को आरसीबी ने खरीद लिया है. पिछले सीजन में भी इसी टीम के लिए खेले थे.  अब बारी सईद खली अहमद की है.

  • 17:54(IST)

    ताज्जुब की बात है इस साल रणजी ट्रॉपी में अपनी टीम  विदर्भ को जीत दिलवाने वाले गुरबानी अनसोल्ड रह गए. अब बारी अनिकेत चौधरी की है.

  • 17:53(IST)

    बेसिल थंपी के लिए मुंबई और पंजाब में चक्कर हो रही है. पिछले सीजन में थंपी ने अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया था. बेसिल थंपी को हैदराबाद ने 95 लाख रुपए में खरीदा है. अब बारी है रजनीश गुरबानी की. 

  • 17:50(IST)
  • 17:49(IST)

    टी नटराजन को 40 लाख रुपए में हैदराबाद ने खरीदा पंजाब के पास उनका राइट टू मैच है लेकिन इस्तेमाल नहीं किया . अब बारी है बेसिल थंपी की.

  • 17:48(IST)

    सिद्धार्थ कौल को तीन करोड़ 80 लाख में हैदराबाद ने खरीद लिया है. अब टी नटराजन की बारी है. 

  • 17:45(IST)

    कुलवंत खेजरोलिया, अनकैप्ड तेज गेंदबाज हैं .85 लाख में इन्हें आरसीबी ने खरीद लिया है. अब बारी सिद्धार्थकौल की है. इनकी बेस प्राइस 30 लाख रुपए है.

  • 17:40(IST)

  • 17:39(IST)

    अंकुश बेंस भी अनसोल्ड रहे हैं.

  • 17:39(IST)

    विष्णु विनोद अनसोल्ड रह गए हैं. अब बारी शेल्डन जैक्सन की है लेकिन वह भी अनसोल्ड ही रहे हैं. अब प्रशांत चौपड़ा की बारी है..वह भी अनसोल्ड रह गए हैं.

  • 17:37(IST)

  • 17:37(IST)

    बेन मैक्डरड और निखिल नाइक और आदित्य तारे अनसोल्ड रह गए हैं.

  • 17:34(IST)

    जितेश शर्मा अनसोल्ड रह गए. अब बारी इशान किशन की है. मुंबई इंडियंस को विकेटकीपर की दरकार है इसीलिए उनकी कीमत इतनी आगे जा रही है. अब आरसीबी भी मैदान में कूद चुकी है. मुंबई ने आखिरकार उन्हें छह करोड़ 20 लाख में खरीद ही लिया.

  • 17:27(IST)

    सात करोड़ 20 लाख रुपए में जोफ्रा आर्चर को रजस्थान रॉयल्स ने खरीदा. राजस्थान के पास तेज गेेदबाजों की कमी थी लिहाजा उन्होंने इतनी बड़ी कीमत में उन्हें खरीदा. अब अनकैप्ड विकेटकीपर्स की बारी है.

  • 17:26(IST)

    ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में जोरदार खेल दिखाने वाले जोफ्रा आर्चर की बोली छह करोड़ से ऊपर चली गई है.

  • 17:23(IST)

    शिवम दुबे अनसोल्ड रह गए हैं. और अब वेस्टिंडीज के ऑलराउंडर जोफ्रा आर्चर की बारी है. बेस प्राइस 40 लाख रुपए हैं इनकी. चेन्नई और दिल्ली की टीमें इनके लिए बोली लगा रही हैं.

  • 17:21(IST)

    डार्सी शॉर्ट को राजस्थान ने चार करोड़ रुपए में खरीदा है. और अब बारी है शिवम दुबे की.

  • 17:17(IST)

    नीतिश राणा को तीन करोड़ 40 लाख रुपए में केकेआर ने खरीदा है. अब ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डार्सी शॉर्ट की बारी है.

  • 17:13(IST)
  • 17:10(IST)

    अब नीतीश राणा की बोली लगाई जा रही है.

  • 17:09(IST)

    क्रुणाल पांड्या की बोली उम्मीद के मुताबिक ईपर जा रही है . पिछले सीजन में इन्होंने मुंबई के लिए खेलते हुए जोरदार प्रदर्शन किया . आरसीबी ने 8.8 करोड़ की बोली लगाई और मुंबई ने राइट टू मैच के तहत उन्हें रिटेन कर लिया.

  • 17:04(IST)

    अंडर 19 वर्ल्डकप में इन्होंने अपनी 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार की गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया है. तीन करोड़ से ऊपर पहुंच चुकी है उनकी बोली. केेकआर और पंजाब के बीच तल रही है टक्कर..केकेआर ने तीन करोड़ 20 लाख में उन्हें खरीदा. अब बारी क्रुनाल पांड्या की है.

  • 17:00(IST)

    हर्षल पटेल को दिल्ली ने 20 लाख रुपए में खरीदा. आरसीबी ने अपना आरटूएम इस्तेमाल नहीं किया. अब बारही अंडर 19 के स्टार कमलेश नगदरकोटी की है बेस प्राइस है 20 लाख. 

  • 16:58(IST)

    विजय शंकर को तीन करोड़ 20 लाख रुपए में दिल्ली ने खरीद लिया. अब नए खिलाड़ी है हर्षल पटेल.

  • 16:56(IST)
आईपीएल ऑक्शन 2018, Highlights: 6.2 करोड़ में इशान किशन को मुंबई ने खरीदा, 7.2 करोड़ में बिके कैरेबियाई जौफ्रा आर्चर

इस साल आईपीएल के नए सीजन के साथ ही सभी आठ टीमों की सूरत बदलने वाली है. क्रिकेटरों के रिटेंशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब बारी क्रिकेटरों की नीलामी की है. इस महीने की 27 और 28 तारीख को होने वाली नीलामी के लिए विदेशी खिलाड़ियों समेत कुल 578 क्रिकेटरों पर दांव लगाने के लिए तमाम फ्रेंचाइजीज अपनी रणनीति बनाने में जुटी हुई हैं.

रिटेंशन में खर्च की गई रकम के बाद बचे हुए पैसों में से अपनी टीम के संतुलन के हिसाब से इन खिलाड़ियों को बोली लगाकर उन्हें अपनी टीम का हिस्सा बनाने के लिए एक ओर जहां टीमें अपनी कमर कस रही है वहीं खिलाड़ियों ने भी अपनी बेस प्राइस तय करके यह सुनिश्चित कर लिया है कि इससे कम कीमत पर उन्हें किसी टीम का हिस्सा बनना मंजूर नहीं होगा.

बेस प्राइस के लिए बीसीसीआई की ओर से तीन ब्रैकेट बनाए गए हैं. इसमें सबसे बड़ा ब्रैकिट दो करोड़ रुपए का है, दूसरा 1.5 करोड़ रुपए का और तीसरा एक करोड़ रुपए तक का है.

भारत के कई सीनियर क्रिकेटर्स जिन्हें उनकी टीम ने रिटने नहीं किया है, दो करोड़ रुपए की बेस प्राइस के साथ नीलामी में उतरेंगे.

0

अन्य बड़ी खबरें

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi