live
S M L

आईपीएल 2017 MI Vs RPS: दोनों टीमों की कैसी होगी प्लेइंग इलेवन

Updated On: Apr 06, 2017 04:48 PM IST

FP Staff

0
आईपीएल 2017 MI Vs RPS: दोनों टीमों की कैसी होगी प्लेइंग इलेवन

आईपीएल 10 का दूसरा मैच बस कुछ देर बाद शुरू होने वाला है. मुंबई इंडियंस और पुणे सुपरजायंट्स के बीच ये मैच है. भले ही महेंद्र सिंह धोनी कप्तान नहीं हैं. फिर भी नजरें उन पर भी रहेंगी. कप्तान स्टीवन स्मिथ चाहेंगे कि सीजन की शानदार शुरुआत की जाए. 14.5 करोड़ में बिके बेन स्टोक्स क्या करते हैं, इसे लेकर लोगों में उत्सुकता है. अजिंक्य रहाणे आईपीएल के सबसे कंसिस्टेंट बल्लेबाजों में हैं.

टीम को रविचंद्रन अश्विन के न होने का खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम जाम्पा उनके साथ हैं. देखना होगा कि वो क्या कर पाएंगे. पुणे का गेंदबाजी आक्रमण किस कदर मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों को संभाल सकता है, इसे लेकर आशंकाएं हैं.

उम्मीद की जा रही है कि ये टीम आपको खेलती हुई दिखाई दे - अजिंक्य रहाणे, फाफ ड्यू प्लेसिस, स्टीव स्मिथ, एमएस धोनी, मनोज तिवारी, बेन स्टोक्स, रजत भाटिया, एडम जाम्पा, जयदेव उनाद्कट, अशोक डिंडा और ईश्वर पांडेय.

दूसरी तरफ मुंबई की टीम है. दो बार की चैंपियन है मुंबई इंडियंस टीम. कप्तान रोहित शर्मा को आईपीएल इतिहास के सबसे विध्वंसक बल्लेबाजों में गिना जाता है. वो फिट होने के बाद वापसी कर रहे हैं. टीम में टी20 के स्पेशलिस्ट कई खिलाड़ी हैं. इनमें कीरॉन पोलार्ड और जोस बटलर शामिल हैं. सीनियर ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह टीम का हिस्सा हैं ही.

मिचेल जॉनसन, मिचेल मैक्लेनेगन और जसप्रीत बुमराह के साथ टीम का तेज गेंदबाजी आक्रमण बहुत मजबूत दिखाई देता है. ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भी टीम के साथ हैं. कागज पर ये टीम  बेहद मजबूत नजर आ रही है.

संभावित टीम – लेंडल सिमंस, पार्थिव पटेल, रोहित शर्मा, अंबाति रायडू, जोस बटलर, कीरॉन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, हरभजन सिंह, क्रुणाल पांड्या, मिचेल जॉनसन, जसप्रीत बुमराह.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi