live
S M L

आईपीएल 2017, Kolkata Knight Riders Vs Gujarat Lions Match 23: कब, कहां और कैसे देख सकते हैं मैच, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर

कोलकाता और गुजरात के बीच मुकाबला कोलकाता में रात आठ बजे से

Updated On: Apr 20, 2017 11:36 PM IST

FP Staff

0
आईपीएल 2017, Kolkata Knight Riders Vs Gujarat Lions Match 23: कब, कहां और कैसे देख सकते हैं मैच, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर

आईपीएल का आने वाला मैच उन दो टीमों के बीच है जिसमें एक टीम लगातार मैच जीत कर सबसे आगे चल रही है. वहीं दूसरी टीम जो आईपीएल की सबसे कमजोर टीम बनती जा रही है. मुकाबला है कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात लायंस का. कोलकाता नाइटराइडर्स पॉइंट टेबल में सबसे ऊपर है. दूसरी यानी गुजरात लायंस सबसे नीचे है.

कोलकाता ने कुल पांच मैच खेले हैं, जिसमें से उसने चार मैचों में जीत दर्ज की है. सिर्फ एक में हार का सामना करना पड़ा है. फिलहाल कोलकाता आठ पॉइंट से सभी टीमों से आगे चल रही है. वहीं गुजरात को एक हारी हुई टीम के तौर पर देखा जा रहा. इसने अभी तक पांच मैच खेले हैं. जिसमें से उसने सिर्फ एक में जीत हासिल की है और बाकी चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.

मुकाबला है एक टॉप और फिसड्डी टीम का. जहां एक टीम लगातार मिल रही अपनी जीत को बरकरार रखने के लिए उतरेगी. वहीं दूसरी टीम को अपनी दूसरी जीत की दरकार होगी.

आईपीएल 10 का 23वां मैच कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में रात 8 बजे शुरू होगा.

लाइव टेलिकास्ट

सभी मैचों का सीधा प्रसारण सोनी नेटवर्क के स्पोर्ट्स चैनल पर होगा.

मैच का वक्त

मैच रात 8 बजे शुरू होगा.

हॉटस्टार पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग होगी.

हिंदी में लाइव ब्लॉग्स के लिए आप hindi.firstpost.com पर लॉगिन कर सकते हैं. यहां पर आपको पूरे आईपीएल में अपडेट्स, लाइव स्कोर और समीक्षाएं सबसे पहले पढ़ने को मिलेंगी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi