live
S M L

आईपीएल 2017, Match 11: क्या हो सकती है किंग्स इलेवन पंजाब की प्लेइंग इलेवन?

केकेआर के खिलाफ विनिंग टीम से छेड़छाड़ करेगी पंजाब?

Updated On: Apr 13, 2017 07:07 PM IST

FP Staff

0
आईपीएल 2017, Match 11: क्या हो सकती है किंग्स इलेवन पंजाब की प्लेइंग इलेवन?

आईपीएल 10 के अपने शुरुआती दोनों मैच जीतकर विजयरथ पर सवार किंग्स इलेवन पंजाब की अगली टक्कर कोलकाता नाइट राइडर्स से होगी. ईडन गार्डन में पंजाब के लिए जीतना कतई आसान नहीं होगा. तो क्या लगातार जीत रही पंजाब की टीम ेमें कुछ बदलाव होगा.

हाशिम अमला- साउथ अफ्रीका के इस दिग्गज बल्लेबाज ने दुनिया के हर कोने में रन बनाए हैं. टेस्ट, वनडे, टी20 फॉर्मेट कोई भी हो. वह लगातार रन बनाते हैं. पुणे के खिलाफ भी उन्होने अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई थी. और आरसीबी के खिलाफ उन्होने नाबाद अर्धशतक लगा अपनी टीम तो एक आसान जीत दिलाई.

मनन वोहरा- पंजाब का ये तूफानी बल्लेबाज काबिलियत के मामले में किसी से पीछे नहीं है. लेकिन एक चीज के कारण वह लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते वो है कि वोहरा कभी कभी जोश में होश खो बैठते हैं. वह हर बॉल को मैदान के बाहर मारना चाहते है. दोनों मैचों में भी उन्होने यही गलती की थी. उम्मीद है इस बार वह ये गलती नहीं दोहराएंगे.

ऋद्धिमान साहा - ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में दमदार प्रदर्शन करने वाले साहा इस टीम के महत्वपूर्ण सदस्य है. हालांकि पहले मैच में उन्हे बल्लेबाजी क्रम में भी ऊपर भेजा गया था लेकिन वह कोई कमाल नहीं दिखा पाए थे. और दूसरे मैच में उन्होने बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला. ईडन गार्डन वैसे भी साहा का होम ग्राउंड है तो उनसे उम्मीद और बढ़ जाती है.

ग्लेन मैक्सवेल- अब तक खेले गए दोनों मैच में अपनी तूफानी पारी की बदौलत टीम को शानदार जीत दिलाने वाले पंजाब के कप्तान मैक्सवेल से इस बार भी उसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद होगी. दोनों मैच में उनकी कप्तानी भी काफी अच्छी रही थी.

डेविड मिलर- टी20 क्रिकेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में शुमार साउथ अफ्रीका के मिलर ने पहले मैच में मैक्सवेल के साथ मिलकर अपनी टीम को आसान जीत दिलाई. मिलर ने इस दौरान 30 रन की नाबाद पारी खेली थी. हालांकि दूसरे मैच में उनके बिना ही पंजाब की टीम आसानी से जीत गई.

मार्कस स्टोइनिस- ऑस्ट्रेलिया के इस ऑलराउंडर को बल्लेबाजी का तो मौका नहीं मिला लेकिन उन्होने गेंदबाजी जरूर अच्छी की. उम्मीद है इस मैच में वह बल्लेबाजी में भी कुछ कमाल करे.

अक्षर पटेल- पंजाब के सबसे भरोसेमंद गेंदबाज अक्षर ने दोनों मैच में भी अच्छी गेंदबाजी की. आरसीबी के खिलाफ तो उन्होने 4 ओवर में केवल 12 रन ही दिए और मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी अपने नाम किया

मोहित शर्मा- कभी भारतीय वनडे टीम के मेन गेंदबाज रहे मोहित शर्मा पंजाब के महत्वपूर्ण गेंदबाज है. पहले मैच में भी उन्होने ठीक गेंदबाजी की. लेकिन दूसरे मैच में डिविलियर्स के आगे वह बेबस नजर आए थे. उम्मीद है इसकी भरपाई वह इस मैच में करेंगे

संदीप शर्मा- अपनी स्विंग से बड़े से बड़े दिग्गजों को परेशान करने वाले संदीप शर्मा ने दोनों मैच में अपनी टीम को शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों ही मैचों में उन्होने अपनी टीम को शुरुआती सफलता दिलाई.

नटराजन- अपना आईपीएल खेल रहे इस तेज गेंदबाज ने पहले मैच में अच्छी गेंदबाजी की. पहले मैच में उन्होने अजिंक्य रहाणे जैसे दिग्गज बल्लेबाज का विकेट लिया. हालांकि दूसरे मैच में उनसे केवल 1 ओवर कराया गया.

वरुण एरोन- कुछ समय पहले तक इस गेंदबाज को भारत का सबसे तेज गेंदबाज कहा जा रहा था लेकिन लगातार चोट के चलते इस खिलाड़ी को कई बार मैदान से बाहर बैठना पड़ा. आरसीबी के खिलाफ एरोन ने पहला मैच खेला और शानदार गेंदबाजी की. उन्होने 4 ओवर की गेंदबाजी में केवल 21 रन दिए और 2 विकेट लिए.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi