live
S M L

वीडियो: पोलार्ड ने जो किया वो सही था या गलत, ट्विटर पर छिड़ी जंग

पोलार्ड ने कुछ ऐसा किया जो आमतौर पर देखने को नहीं मिलता.

Updated On: May 12, 2017 08:19 AM IST

FP Staff

0
वीडियो: पोलार्ड ने जो किया वो सही था या गलत, ट्विटर पर छिड़ी जंग

किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस के बीच गुरुवार को खेले गए मैच में 40 ओवरों में 453 रन बने. मुंबई इंडियंस ने जीत के लिए अपनी पूरी जान लगा दी. लेकिन आखिरी ओवर में मोहित शर्मा की शानदार गेंदबाजी ने मुंबई को जीत का स्वाद चखने से रोक दिया.

आखिरी ओवर में मुंबई को जीत के लिए 6 गेंदों पर 16 रन चाहिए थे और पहली गेंद पर काइरन पोलार्ड ने कुछ ऐसा किया जो आमतौर पर देखने को नहीं मिलता है. पोलार्ड ने ओवर की पहली गेंद को मारने की कोशिश की. लेकिन गेंद से बल्ले का संपर्क ज्यादा अच्छा नहीं रहा. स्ट्राइक पर वापस आने के लिए पोलार्ड को दो रन चाहिए थे पर रन आउट से बचने और स्ट्राइक अपने पास रखने के लिए उन्होंने शॉर्ट रन लिया. जिस कारण उन्हें 1 रन से ही काम चलाना पड़ा.

पोलार्ड को ऐसा करते देख अंपायर की भी हंसी छूट गई. वहीं सोशल मीडिया पर पोलार्ड का वीडियो खूब शेयर हो रहा है. साथ ही इस बात की भी काफी चर्चा हो रही है कि, जो पोलार्ड ने किया वो सही था या नहीं.

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi