live
S M L

आईपीएल 2017: मांजरेकर की कमेंट्री सुनकर क्यों भड़के पोलार्ड

मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज ने कहा, बकवास करना मांजरेकर की आदत

Updated On: Apr 10, 2017 04:37 PM IST

Bhasha

0
आईपीएल 2017: मांजरेकर की कमेंट्री सुनकर क्यों भड़के पोलार्ड

मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज कीरॉन पोलार्ड बेहद नाराज हैं. उनकी नाराजगी संजय मांजरेकर से है. कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ आईपीएल मैच के दौरान उनकी बल्लेबाजी को लेकर संजय मांजरेकर ने कुछ टिप्पणियां की थीं. इसे लेकर पोलार्ड भड़के हुए हैं.

इन पर कड़ी प्रतिक्रिया करते हुए पोलार्ड ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए. इनमें कहा गया है कि इस पूर्व भारतीय खिलाड़ी की बकवास करना आदत बन गई है. पोलार्ड ने 17 गेंदों पर 17 रन बनाए, जिससे मुंबई इंडियन्स का स्कोर पांच विकेट पर 119 रन हो गया.

उनकी टीम को 179 रन का लक्ष्य हासिल करना था और तब केवल चार ओवर बचे थे. मांजरेकर तब कमेंट्री कर रहे थे और उन्होंने पोलार्ड की आलोचना की. उन्होंने कहा कि वह पारी के आखिरी छह या सात ओवरों में ही बल्लेबाजी करने के लिए अच्छे हैं.

 

मांजरेकर अपने साथी कमेंटेटर के सवाल का जवाब दे रहे थे जिन्होंने उनसे पूछा था कि पोलार्ड के लिए बल्लेबाजी क्रम में आदर्श पोजीशन कौन सी होगी. पोलार्ड ने मांजरेकर की आलोचना पर गुस्सा जताया.

 

उन्होंने अपने पहले ट्वीट में लिखा, ‘संजय मांजरेकर आपको क्या लगता है कि कि आपको कुछ भी बोलने की आजादी है. आपको बोलने के लिए पैसा दिया जाता तो आप बकवास करना जारी रख सकते हैं?’

 

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi