live
S M L

'मेरी किसी से तुलना नहीं, मैं स्पेशल हूं'

पठान की नजरें भारतीय टीम में वापसी पर टिकी हैं

Updated On: Apr 19, 2017 08:32 PM IST

Bhasha

0
'मेरी किसी से तुलना नहीं, मैं स्पेशल हूं'

यूसुफ पठान ने भले ही होसे मोरिन्यो से कभी कोई प्रेरणा नहीं ली हो लेकिन अपने खुद के बारे में उन्होंने मैनचेस्टर यूनाइटेड के कोच के लोकप्रिय बयान को दोहराया है. जिसमें उन्होंने कहा था ‘मैं विशेष हूं.’ इसके साथ ही पठान की नजरें अब भी भारतीय टीम में वापसी पर टिकी हैं. जबकि मध्यक्रम के कुछ स्थानों के लिए कई अन्य खिलाड़ियों का दावा अधिक मजबूत है.

पठान ने कहा, ‘इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता कि दौड़ में कौन मुझसे आगे है. मुझे लगता है कि कोई मेरे साथ प्रतिस्पर्धा नहीं कर सकता. मैं खुद को खास प्रतिभा मानता हूं.’

दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ 39 गेंद में 59 रन की पारी खेलने वाले पठान ने साबित किया कि कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम में उन्हें इतनी तरजीह क्यों मिलती है. जबकि मैच का रुख बदलने वाली उनकी पारियां काफी कम हैं.

पठान ने कहा, ‘मुझे अपनी प्रतिभा पर भरोसा करना होगा. चीजों को बदलने में समय नहीं लगता. अगर मैं अच्छा प्रदर्शन जारी रखता हूं तो कभी ना कभी मुझे मौका मिलेगा, अगर आज नहीं तो फिर कल.’

उन्होंने कहा, ‘मैं अन्य को नहीं देखना चाहता. मेरा काम अच्छी क्रिकेट खेलना है और इस बार शुरुआत अच्छी रही. मुझे अपने क्रिकेट को लेकर संतुष्ट रहना चाहिए और जब भी मौका मिले तो तैयार रहना चाहिए.’

पठान ने कहा कि वह कभी भी अपना नैसर्गिक खेल खेलने से पीछे नहीं हटेंगे जैसा कि उन्होंने फिरोजशाह कोटला में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ किया.

पठान ने टीम में संतुलन लाने का श्रेय मुख्य कोच जैक कालिस और उनके सहायक साइमन कैटिच को दिया. जिसके कारण टीम पांच मैचों में चार जीत के साथ शीर्ष पर चल रही है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi