live
S M L

आईपीएल 10: विराट की गैरहाजिरी में वॉटसन होंगे आरसीबी के कप्तान

डिविलियर्स का पहला मैच खेलना मुश्किल, सरफराज टूर्नामेंट से बाहर

Updated On: Apr 05, 2017 04:28 PM IST

FP Staff

0
आईपीएल 10: विराट की गैरहाजिरी में वॉटसन होंगे आरसीबी के कप्तान

चोटिल विराट कोहली की जगह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी शेन वॉटसन करेंगे. वॉटसन विराट के चोट से उबरने तक आरसीबी की कप्तानी संभालेंगे. पिछले उपविजेता आरसीबी का पहला मुकाबला 5 अप्रैल को चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद से है.

डिविलियर्स के पहले मैच में खेलने पर संशय

विराट के चोटिल होने के बाद कोच डेनियल वेटोरी ने एबी डिविलियर्स को कप्तानी सौंपे जाने की घोषणा की थी. बाद में खबर आई कि डिविलियर्स पीठ की चोट से परेशान हैं और वे साउथ अफ्रीकी टूर्नामेंट मोमेंटम कप से अपना नाम वापस ले चुके हैं. हालांकि वे बेंगलुरु आकर टीम ज्वाइन कर चुके हैं, लेकिन पहले मैच में उनके खेलने पर अब भी संशय बना हुआ है.

प्रैक्टिस मैच में सरफराज चोटिल, आईपीएल से बाहर

उधर, आरसीबी को एक और झटका लगा है. सरफराज खान आईपीएल से बाहर हो चुके हैं. टीम के प्रैक्टिस मैच के दौरान उन्हें पैर में चोट लगी है. मुंबई के 19 वर्षीय बल्लेबाज सरफराज को पिछले आईपीएल में खास सफलता नहीं मिली थी. उन्होंने 5 मैचों में 66 रन ही बनाए थे.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi