live
S M L

ISL 2018-19 : जमशेदपुर एफसी की उम्मीदों पर पानी फेर सकती है चेन्नइयन एफसी

CFC vs JFC : जमशेदपुर की टीम किसी भी हाल में अंक नहीं गंवाना चाहेगी, क्योंकि हार या फिर ड्रॉ की सूरत में वह अगले दौर की दौड़ से बाहर हो जाएगी

Updated On: Feb 22, 2019 07:45 PM IST

FP Staff

0
ISL 2018-19 : जमशेदपुर एफसी की उम्मीदों पर पानी फेर सकती है चेन्नइयन एफसी

इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के पांचवें सीजन के लिए प्लेऑफ की चार सीटें हैं और इनमें से दो भर चुकी हैं. अब जो दो स्थान बचे हैं, उनके लिए तीन टीमों के बीच जंग जारी है. जमशेदपुर एफसी इन्हीं में से एक है. मौजूदा चैंपियन चेन्नइयन एफसी पहले ही सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर चुका है, लेकिन जमशेदपुर इस दौड़ में शामिल है. अब जबकि जमशेदपुर को शनिवार को चेन्नई के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में मेजबान टीम का सामना करेगी तो देखने वाली बात यह होगी कि इस मुकाबले में उसकी जीत होती है या नहीं. इधर, चेन्नई की टीम जमशेदपुर के आगे जाने की उम्मीदों पर पानी फेरना चाहेगा.

जमशेदपुर एफसी अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है. चौथे स्थान पर काबिज मुंबई सिटी एफसी से उसके चार अंक कम हैं. ऐसी स्थिति में जमशेदपुर की टीम किसी भी हाल में अंक नहीं गंवाना चाहेगी, क्योंकि हार या फिर ड्रॉ की सूरत में वह अगले दौर की दौड़ से बाहर हो जाएगी.

कोच सीजर फेरांडो टीम के भविष्य को लेकर चिंतित हैं. यहां आने से पहले उनकी टीम पुणे के हाथों 1-4 से हार गई थी. इसी हार ने उसे इस खराब स्थिति में डाला है. कोच अपनी टीम के डिफेंस से काफी चिंतित हैं. फेराडों को हालांकि उम्मीद है कि उनकी टीम खराब दौर से गुजर रही चेन्नई के खिलाफ अच्छा खेल दिखाएगी, जो अब तक सिर्फ 16 गोल कर सकी है.

फेरांडो ने कहा, ‘हमें जीतना होगा लेकिन हमारा सामना एक अच्छी टीम से है और इस कारण हमें सावधान रहना होगा. बीते महीने इस टीम ने कुछ अच्छे खिलाड़ियों के साथ करार किया है. सीजन के अंत में हम अपनी टीम की समस्याओं पर नजर डाल सकते हैं लेकिन अभी मेरा ध्यान सिर्फ और सिर्फ जीत पर है.’

Chennaiyin FC players practise before the start of the match 77 of the Hero Indian Super League 2018 ( ISL ) between Kerala Blasters FC and Chennaiyin FC held at Jawaharlal Nehru Stadium, Kochi, India on the 15th February 2019 Photo by: Vipin Pawar /SPORTZPICS for ISL

चेन्नई की बात करें तो वह जीत के साथ अपने घरेलू सीजन का समापन करना चाहेगा. खिताब की दौड़ से बाहर होने के बाद यह टीम का अंतिम रूप से तालिका में सबसे नीचे रहना तय हो गया है. इस टीम को सिर्फ दो जीत मिली है और इसके खाते में 16 मैचों से सिर्फ आठ अंक हैं. आईएसएल के पांच साल के इतिहास में यह सबसे कम अंक हैं. इससे पहले बीते सीजन में नार्थईस्ट युनाइटेड एफसी ने 11 अंक जुटाए थे.

कोच जॉन ग्रेगोरी की टीम उस आंकड़े को पार करना चाहेगी और अपने आप को शर्मसार होने सा बचाने का अंतिम प्रयास करेगी. ग्रेगोरी ने कहा, ‘आईएसएल के इस सीजन का हमारा अंतिम घरेलू मैच. हर कोई सकारात्मक है. बीते सप्ताह हमें खराब परिणाम देखने को मिला लेकिन अब सबने ट्रेनिंग मे काफी मेहनत की है और इसी कारण मैं आशा करता हूं कि हम जमशेदपुर को हराते हुए अपनी स्थिति अच्छी करेंगे और साथ ही साथ उसके प्लेऑफ में जाने की उम्मीदों को खराब करेंगे.’

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi