live
S M L

विराट कोहली का मुरीद हुआ श्रीलंका का ये दिग्गज, कहा बनेगा महानतम बल्लेबाज

Virat kohli के अपने खेल में बदलाव किए बिना सभी फॉर्मेट में कामयाबी से संगकारा काफी गदगद हैं

Updated On: Feb 13, 2019 08:43 AM IST

FP Staff

0
विराट कोहली का मुरीद हुआ श्रीलंका का ये दिग्गज, कहा बनेगा महानतम बल्लेबाज

श्रीलंकाई दिग्‍गज कुमार संगकारा ने भारतीय क्रिकेट टीम विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा कि वे इस समय दुनिया के सबसे बेहतरीन क्रिकेटर हैं. संगकारा ने एक टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा, 'विराट के खेल की प्रत्‍येक बात अलग है. मुझे लगता है कि वह दुनिया भर में किसी भी दूसरे खिलाड़ी से काफी आगे हैं.'

उन्‍होंने कहा, 'और मुझे लगता है कि जैसे जैसे वह आगे बढ़ेंगे वह दुनिया के महानतम क्रिकेटर्स में से एक होंगे.'वनडे क्रिकेट में कोहली के नाम 222 मैचों में 39 शतक हैं. इस मामले में वह केवल सचिन तेंदुलकर से ही पीछे हैं जिन्‍होंने 463 वनडे में 49 शतक लगाए हैं. कोहली ने 77 टेस्‍ट में 25 शतक उड़ाए हैं.

कोहली के अपने खेल में बदलाव किए बिना सभी फॉर्मेट में कामयाबी से संगकारा काफी गदगद हैं. उन्‍होंने कहा, 'उनमें रन बनाने की अद्भुत आदत है और उनका तरीका काफी जबरदस्‍त है. अगर बल्‍लेबाजी के दौरान उनका टेम्‍पो देखेंगे तो पता चलेगा वह इसमें बहुत कम बदलाव करते हैं. वह मौके की नजाकत को बखूबी समझते हैं. वह काफी जुनूनी है और यह मैदान में दिखता भी है.'

संगकारा के साथी महेला जयवर्धने ने कोहली के दबाव झेलने की क्षमता की तारीफ की. उन्‍होंने कहा, 'विराट जिस तरह से मैदान और इसके बाहर उम्‍मीदों के दबाव का सामना करते हैं वह गजब है. हम सचिन तेंदुलकर के साथ खेलते हुए आगे बढ़े और उन्‍हें भी इसी तरह के दबाव का सामना करना पड़ा. अग अगली पीढ़ी में ऐसा दबाव विराट के कंधों पर है.'

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi