live
S M L

Asia Cup 2018: इन छह गेदों ने बनाया भारत को एशिया का बादशाह!

भारत ने आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर जीत हासिल करके एशिया कप अपने नाम किया

Updated On: Sep 29, 2018 09:09 AM IST

FP Staff

0
Asia Cup 2018: इन छह गेदों ने बनाया भारत को एशिया का बादशाह!

इस साल एशिया कप के फाइनल लोग भारत-पाकिस्तान के रोमांचक मैच का गवाह बनना चाहते थे. हालांकि भारत के सामने फाइनल में बांग्लादेश ने भी उतनी ही रोमांचक चुनौती पेश की. भारत को 223 रनों का लक्ष्य मिला था जो भारत की मजबूत बैटिंग लाइन-अप के सामने बहुत बड़ा नहीं था. इसके बावजूद भारत को जीत के लिए आखिरी गेंद तक संघर्ष करना पड़ा. 223 रनों के जवाब में भारत को आखिरी दो ओवर में 9 रन चाहिए थे, लेकिन 49वें ओवर में 3 ही रन बन पाए. इससे बांग्लादेश की उम्मीदें जाग गईं. भारत को आखिरी छह गेंद में छह रन की जरूरत थी.

महमूदुल्लाह यह ओवर करने आए.

पहली गेंद- ओवर की पहली गेंद पर कुलदीप यादव ने लॉन्ग ऑफ पर खेलकर सिंगल लिया और स्ट्राइक केदार जाधव को दे दी.

दूसरी गेंद- केदार जाधव ने स्कावयर लेग की ओर बल्ले घुमाया लेकिन एक ही रन हासिल कर सके.

तीसरी गेंद - इसके बाद कुलदीप यादव ने तीसरी गेंद पर जीप मिड विकेट की ओर शॉट खेला लेकिन गेंद बाउंड्री पार नहीं जा सकी लेकिन दोनों बल्लेबाजों ने दो रन पूरे कर लिए.

चौथी गेंद - इस गेंद पर भारत को कोई रन नहीं मिला. अब भारत को दो गेंदों पर दो रन चाहिए थे.

पांचवीं गेंद- पांचवीं गेंद पर कुलदीप ने स्वीप किया थर्ड मैन ने रनआउट के लिए बॉल फेंकी लेकिन चूक गए.

छठी गेंद - आखिरी गेंद पर भारत को एक चाहिए था और क्रीज पर थे केदार जाधव. केदार फ्लिक मिस कर गए लेकिन गेंद पैड से फाइन लेग बाउंड्री की ओर गई और एक रन के साथ जीत भारत के हिस्से आई.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi