live
S M L

India Women Tour of NewZealand : फ्रांसिस मेकॉय की पांच साल बाद न्यूजीलैंड टी-20 टीम में वापसी

भारतीय महिला क्रिकेट टीम के 24 जनवरी से शुरू हो रहे न्यूजीलैंड दौरे के लिए मेजबान ने भी अपनी टीम का ऐलान कर दिया है

Updated On: Jan 20, 2019 03:54 PM IST

FP Staff

0
India Women Tour of NewZealand : फ्रांसिस मेकॉय की पांच साल बाद न्यूजीलैंड टी-20 टीम में वापसी

भारतीय महिला क्रिकेट टीम के 24 जनवरी से शुरू हो रहे न्यूजीलैंड दौरे के लिए मेजबान ने भी अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के लिए  अपनी टीम टी-20 टीम में कई बदलाव किए हैं. फ्रांसिस मेकॉय की पांच साल बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी हुई है. जबकि नवोदित कैथलिन गरे और रोजमेरी मेयर को भी 13 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है.

फ्रांसिस मेकॉय और कैथलिन गरे के लिए सुपर स्मैश का 2018-19 सीजन शानदार रहा है. फ्रांसिस मेकॉय  ने केंटरबरी के लिए शतक लगाया और एक 97 रन की पारी खेली. जबकि कैथलिन गरे ने 102, 79 और 55 रन की पारियां खेलीं. दाएं हाथ की पेसर मेयर ने लगभग हर मैच में विकेट चटकाए. उन्होंने भारत के खिलाफ अभ्यास मैच में 28 रन देकर तीन विकेट लिए थे.

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया का पूर्व क्रिकेटर अस्पताल में वेंटिलेटर पर, परिवार को है आर्थिक मदद की दरकार

न्यूजीलैंड की महिला टी-20 टीम- एमी सैटर्थवेट (कप्तान), सूजी बेट्स, सोफी डिवाइन, लेह कास्पेरेक, एमिलिया केर, कैथी मार्टिन, ब्रेनाडिन, कैथलिन गरे, हेवले जेनसन, फ्रांसिस मेकॉय, रोजमेरी मेयर, हाना रो, लेया ताहुहु

न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम का ऐलान पहले ही हो गया था. अनुभवी मिताली राज वनडे टीम की कप्तान होंगी, जबकि हरमनप्रीत कौर टी-20 की कप्तान बनी रहेंगी. भारतीय महिला टीम दौरे पर तीन वनडे और तीन टी-20 मैच खेलेगी.

ये भी पढ़ें- SA vs PAK: हाशिम अमला ने तोड़ा कोहली का बड़ा रिकॉर्ड

वनडे टीम: मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर, जेमिमा रॉड्रिग्स, स्मृति मंधाना, पूनम राउत, दीप्ति शर्मा, तान्या भाटिया, डी हेमलता, मोना मेशराम, एकता बिष्ट, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, झूलन गोस्वामी, मानसी जोशी और शिखा पांडे.

टी 20 टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, मिताली राज, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रॉड्रिग्स, अनुजा पाटिल, डी हेमलता, मानसी जोशी, शिखा पांडे, तान्या भाटिया, पूनम यादव, एकता बिष्ट, राधा यादव, अरुंधती रेड्डी और प्रिया पूनिया

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi