भारत दौरे पर आई कैरेबियाई टीम के मुकाबलों पर फ्री टिकिट्स को लेकर छाए संकट के बाद छंटते दिख रहे हैं. फ्री टिकिट्स में हुई कटौती के चलते एन श्रीनिवासन के दबदबे वाले तमिलानाडु क्रिकेट संघ यानी टीएनसीए और बीसीसीआई की बीच सहमति बन गई है. अब 11 नवंबर को होने वाली सीरीज का तीसरी टी20 मुकाबला चेन्नई में ही खेला जाएगा.
टीएनसीए अधिकारी ने पीटीआई से कहा, ‘हम बीसीसीआई के पुष्टि मेल का इंतजार कर रहे हैं और मैं आपको बता सकताए हूं कि मैच चेन्नई में ही होगा. इस पर काफी लंबी चर्चा हुई और सीओए ने सदस्यों के लिए पास के पुराने फॉर्मूले पर अडिग रहने के हमारे तर्क को समझ लिया है.चेन्नई के क्रिकेट प्रेमियों के लिये यह अच्छी खबर है.’
कई क्रिकेट संघों ने नयी व्यवस्था पर आपत्ति व्यक्त की थी जिसमें केवल 10 प्रतिशत टिकट ही फ्री रखे जाते हैं और 90 प्रतिशत को दर्शकों के लिये रखा जाएगा.
इससे पहले मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ (एमपीसीए) ने दूसरे वनडे की मेजबानी करने से इनकार कर दिया था जिससे 24 अक्टूबर को होने वाले इस मैच को इंदौर से हटाकर विशाखापत्तनम में कर दिया गयाहै.बंगाल क्रिकेट संघ अध्यक्ष सौरव गांगुली भी इस इंतजाम से असंतुष्ट थे. कोलकाता में चार नवंबर को पहली टीम 20 मुकाबला खेला जाना है.
(With Agency Input)
चिदंबरम ने कहा, जेटली जी ने लेफ्टिनेंट जनरल हुड्डा से राष्ट्रीय सुरक्षा पर सलाह देने के आग्रह को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा. पर उन्हें यह भी कहना चाहिए था कि बीजेपी को किसी सलाह की जरूरत नहीं है क्योंकि उसके पास मोदी जी हैं
जहरीली शराब पीने से असम के चाय बागानों में काम करने वाले कम से कम 66 लोगों की मौत हो गई है. अकेले गोलाघाट जिले में 39 लोगों की मौत हुई है
आलिया भट्ट की नकल करते रणबीर कपूर लगते हैं बेहद क्यूट
बोर्ड पर लिखे निर्देशों के अनुसार किसी महिला के पास खड़े होना भी यौनाचार है. गंदे चुटकले सुनाना भी इस अपराध में शामिल है. किसी को निजी उपहार देना भी यौनाचार है
कहा जा रहा है कि मलिक को सुप्रीम कोर्ट में होने वाली आर्टिकल 35ए पर सुनवाई से पहले हिरासत एहतियातन हिरासत में लिया गया है.