live
S M L

India vs West indies: केएल राहुल हुए डक, संजय बांगर को 16 साल बाद मिला साथ

ग्रैबिएल ने राहुल को अपने ओवर की आखिरी गेंद पर एलबीडब्‍ल्‍यू किया

Updated On: Oct 04, 2018 11:17 AM IST

Kiran Singh

0
India vs West indies: केएल राहुल हुए डक, संजय बांगर को 16 साल बाद मिला साथ

वेस्‍टइंडीज टीम भारत दौरे पर आई है और गुरुवार से राजकोट में भारत के खिलाफ  पहले टेस्‍ट मैच से  कैरेबियाई टीम ने अपने अभियान की आगाज किया. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी चुनी और टेस्‍ट क्रिकेट में डेब्‍यू कर रहे पृथ्‍वी शॉ के साथ अनुभवी केएल राहुल ने भारतीय पारी का आगाज किया. उम्‍मीदों के विपरीत भारत को पारी के पहले ही ओवर में तगड़ा झटका लग गया, जब युवा बल्‍लेबाज का साथ अनुभवी राहुल ने छोड़ दिया. राहुल ग्रेबिएल के ओवर की आखिरी गेंद पर एलबीडब्‍यू हो गए.

भारत ने उस समय तीन रन बना लिए थे, लेकिन केएल राहुल अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे और डक हो गए, लेकिन उनके डक होते ही संजय बांगर को भी साथ मिल गया. दरअसल घर में वेस्‍टइंडीज के खिलाफ पिछली बार भारतीय ओपनर के रूप में संजय बांगर की डक हुए थे और अब 16 साल बाद केएल राहुल हुए हैं. बांगर 2002 में कोलकता ने कैरेबियाई टीम के खिलाफ भारतीय पारी की अच्‍छी शुरुआत करने में असफल रहे थे और डक हो गए थे. केएल राहुल ने चार गेंदों का सामना किया था. हालांकि किसी को भी केएल राहुल से ऐसी उम्‍मीद ना थी, क्‍योंकि राहुल ने हाल ही में इंग्‍लैंड दौरे पर पांचवें और आखिरी टेस्‍ट मैच की पहली पारी में 37 रन और दूसरी पारी में 149 रन बनाए थे और वह पूरी तरह से लय में भी थे. हालांकि इंग्‍लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्‍ट मैच से पहले वह फ्लॉप ही साबित हुए थे.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi