भारत ने गुरुवार को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए सीरीज के पांचवें और आखिरी वनडे मैच में वेस्टइंडीज को नौ विकेट से मात देकर पांच मैचों की वनडे सीरीज पर 3-1 से कब्जा जमा लिया. भारत ने वेस्टइंडीज को 104 रनों पर ही ढेर कर दिया और जवाब में 14.5 ओवर में एक विकेट खोकर 105 बनाकर जीत दर्ज कर ली. भारत की ओर से रोहित शर्मा ने अर्धशतक लगाया. रोहित ने 56 गेंदों पर पांच चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 63 रन की पारी खेली. कप्तान विराट कोहली 33 रन पर नाबाद रहे. रोहित शर्मा ने अर्धशतक के दौरान कई रिकॉर्ड अपने नाम किए.
रोहित ने इन चार छक्कों के साथ वनडे में अपने 200 छक्के पूरे कर लिए हैं. वह यह कारनामा करने वाले दुनिया के सातवें और भारत के दूसरे बल्लेबाज हैं. उन्होंने 187 पारियों में ही 200 वनडे छक्के पूरे कर लिए. इतनी कम पारियों में यह कारनामा करने वाले वह दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. इसके पहले यह रिकॉर्ड शाहिद आफरीदी के नाम था. आफरीदी ने 195 पारियों में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था
Least innings to 200 sixes in ODIs:
187 - ROHIT SHARMA* 195 - Shahid Afridi 214 - AB de Villiers 228 - Brendon McCullum 241 - Chris Gayle 248 - MS Dhoni 343 - Sanath Jayasuriya #IndvsWI— Umang Pabari (@UPStatsman) November 1, 2018
रोहित शर्मा के इसके साथ ही भारत में 100 छक्के भी पूरे हो गए हैं. वनडे क्रिकेट में एक देश में 100 छक्के लगाने वाले वह दुनिया के पांचवें बल्लेबाज हैं. उनके पहले यह कारनामा ब्रैंडन मैकलम ने न्यूजीलैंड में, एमएस धोनी ने भारत में, क्रिस गेल ने वेस्टइंडीज में और मार्टिन गप्टिल ने न्यूजीलैंड में किया है. रोहित शर्मा के नाम अब 202 छक्के हो गए हैं और इस तरह से वह वनडे में छक्के लगाने के मामले में छठे नंबर पर पहुंच गए हैं. इस दौरान उन्होंने ब्रैंडन मैकलम (200 छक्कों) को पीछे छोड़ा.
Players with 100-plus sixes in ODIs in a country:
Brendon McCullum in New Zealand MS Dhoni in India Chris Gayle in West Indies Martin Guptill in New Zealand Rohit Sharma in India*#INDvsWI— Umang Pabari (@UPStatsman) November 1, 2018
यह तीसरा कैलेंडर ईयर है जब रोहित शर्मा ने बतौर ओपनर 1,000 से ज्यादा वनडे रन बनाए हैं. उन्होंने यह कारनामा 2013, 2017 और 2018 में किया है. सिर्फ सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, सनत जयसूर्या और तिलकरत्ने दिलशान ही उनसे ज्यादा बतौर ओपनर कैलेंडर ईयर में ज्यादा बार 1,000 रन बना पाए हैं.
This is the third calendar year in which Rohit Sharma has scored 1,000-plus runs in ODIs (2013, 2017, 2018) as an opener. Only Tendulkar, Ganguly, Jayasuriya and Dilshan have scored 1,000-plus runs as openers in more calendar years than him. #INDvWI
— Umang Pabari (@UPStatsman) November 1, 2018
रोहित ने अपने 200 छक्के पूरे करने के लिए 8,387 गेंदें खेलीं. वह गेंदों के हिसाब से 200 छक्के लगाने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं. पहले नंबर पर शाहिद आफरीदी 4,203 गेंदें, उसके बाद ब्रैंडन मैकलम 6,308 गेंदें और फिर रोहित शर्मा का नाम आता है.
इसके अलावा रोहित शर्मा ने कप्तान विराट कोहली के साथ मिलकर साझेदारी का भारतीय रिकॉर्ड भी बनाया. रोहित-विराट के बीच वनडे में 4000 रन बन चुके हैं. रोहित ने शिखर धवन के साथ भी ये उपलब्धि हासिल की है.
रोहित शर्मा ने अर्धशतक के दौरान कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. वह वनडे में सबसे कम पारियों में 200 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. रोहित शर्मा ने 187 पारियों में ये मुकाम हासिल किया. जबकि दूसरे स्थान पर पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी हैं, जिन्होंने 195 पारियों में 200 छक्के लगाए थे.
Indian pairs with 4000+ partnership runs in ODIs:
S Ganguly/S Tendulkar V Sehwag/S Tendulkar R Dravid/S Ganguly R Dravid/S Tendulkar Rohit Sharma/Shikhar Dhawan Rohit Sharma/Virat Kohli*#INDvsWI— Umang Pabari (@UPStatsman) November 1, 2018
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.