live
S M L

India vs West Indies, 2nd test: एक छक्के से शॉ ने तोड़ दिया वीरेंद्र सहवाग का 10 साल पुराना रिकॉर्ड!

18 साल के शॉ जबसे भारतीय टीम में आए हैं तबसे वह अपनी हर पारी में कुछ खास करते दिख रहे हैं

Updated On: Oct 13, 2018 05:00 PM IST

FP Staff

0
India vs West Indies, 2nd test: एक छक्के से शॉ ने तोड़ दिया वीरेंद्र सहवाग का 10 साल पुराना रिकॉर्ड!

भारत के सलामी बल्लेबाज पृश्वी शॉ पहले टेस्ट ही रिकॉर्ड बनाने का सिलसिला शुरू कर चुके हैं. अपने डेब्यू टेस्ट में शतक जड़ने वाले शॉ ने वेस्टइंडीज के खिलाफ ही दूसरे टेस्ट की पहली पारी में अर्धशतकीय पारी खेली. शॉ ने 53 गेंदों में 70 रन बनाकर भारत को अच्छी शुरुआत दी.

अपनी इस पारी के पहले ओवर में ही शॉ ने भारत के धाकड़ ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का 10 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. शॉ ने पहले ही ओवर की पांचवीं गेंद पर छक्का जड़ दिया था.

India's debutant batsman Prithvi Shaw reacts while running between wickets during the first day's play of the first Test cricket match between India and West Indies at the Saurashtra Cricket Association stadium in Rajkot on October 4, 2018. / AFP PHOTO / INDRANIL MUKHERJEE / ----IMAGE RESTRICTED TO EDITORIAL USE - STRICTLY NO COMMERCIAL USE----- / GETTYOUT

किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा टेस्ट पारी के पहले ही ओवर में छक्के जड़ने का रिकॉर्ड 10 साल बाद बना है. इससे पहले वीरेंद्र सहवाग ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ साल 2008 में खेले गए अहमदाबाद टेस्ट में यह कारनामा किया था. 18 साल के शॉ जबसे भारतीय टीम में आए हैं तबसे वह अपनी हर पारी में कुछ खास करते दिख रहे हैं.

इसके साथ ही टेस्ट करियर में 50 रन से ज्यादा की लगातार दूसरी पारी खेलकर पृथ्वी ने अपना नाम एक स्पेशल क्लब में दर्ज करा लिया जिसमें सुनील गावस्कर, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गज क्रिकेटर शामिल है. पृथ्वी करियर की शुरुआती दो पारियों में अर्धशतक जड़ने वाले आठवें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi