live
S M L

India vs West Indies: पृथ्‍वी शॉ ने दिया जवाब, आखिर क्‍यों मास्‍टर ब्‍लास्‍टर से की जाती है उनकी तुलना

पृथ्‍वी शॉ ने अपने डेब्‍यू टेस्‍ट मैच में 99 गेंदों पर जड़ा शतक

Updated On: Oct 04, 2018 01:31 PM IST

FP Staff

0
India vs West Indies: पृथ्‍वी शॉ ने दिया जवाब, आखिर क्‍यों मास्‍टर ब्‍लास्‍टर से की जाती है उनकी तुलना

हर कोई पृथ्‍वी शॉ को लाल गेंद से खेलते हुए देखना चाहता था. बाकी युवा क्रिकेटरों की तुलना में शॉ पर सभी भी नजरें कुछ ज्‍यादा ही थी. सचिन तेंदुलकर का दूसरा रूप कहे जाने वाले शॉ ने अपने पहले ही मैच में बता दिया कि क्‍यों उनकी तुलना मास्‍टर ब्‍लास्‍टर से की जाती है. वेस्‍टइंडीज के खिलाफ 99 गेंदों पर शतक जड़कर शॉ सचिन तेंदुलकर के साथ टेस्‍ट मैच में शतक जड़ने वाले दूसरे युवा बल्‍लेबाज बन गए हैं. इस सूची ने अभी तक सिर्फ सचिन तेंदुलकर भी शामिल थे, लेकिन अब उनके साथ पृथ्‍वी शॉ भी शामिल हो गए हैं. शॉ डेब्‍यू टेस्‍ट मैच में शतक लगाने वाले चौथे युवा बल्‍लेबाज भी बन गए हैं. पृथ्‍वी शॉ पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं, जिन्‍होंने दिलीप ट्रॉफी, रणजी ट्रॉफी और इंटरनेशनल टेस्‍ट डेब्‍यू तीनों में शतक लगाया.

टेस्‍ट मैच में शतक जड़ने वाले युवा बल्‍लेबाज 

17 साल 107 दिन - सचिन तेंदुलकर 18 साल 253 दिन - सचिन तेंदुलकर 18 साल 283 दिन - सचिन तेंदुलकर 18साल  329 दिन - पृथ्‍वी शॉ 19 साल 216 दिन - सचिन तेंदुलकर

डेब्‍यू टेस्‍ट मैच में शतक जड़ने वाले सबसे युवा खिलाड़ी

17साल 61दिन - मोहम्‍मद अशरफुल 17साल 352दिन - हेमिल्‍टन मसाकजा 18साल 323दिन - सलीम मलिक 18साल 329दिन - पृथ्‍वी शॉ 19साल 105दिन- मेाहम्‍मद वसीम

डेब्‍यू टेस्‍ट मैच में शतक जड़ने वाले मुंबई के बल्‍लेबाज

प्रवीण अमारे , 1992 रोहित शर्मा , 2013 पृथ्‍वी शॉ, 2018

डेब्‍यू टेस्‍ट मैच सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी (गेंदों से)

85 शिखर धवन 93 ड्वेन स्मिथ 99 पृथ्‍वी शॉ 105 मैट प्रियोर 106 अबुल हसन

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi