75 / 0 | Overs16.1 | R/R4.63 | Fours5 | Sixes1 | Extras9 |
Match Status: Match Ended
Match Result: India beat West Indies by 10 wickets
Batsman | Status | R | B | 4s | 6s |
---|---|---|---|---|---|
Prithvi Shaw | Batting | 33 | 45 | 4 | 0 |
Lokesh Rahul | 33 | 53 | 1 | 1 |
LATEST UPDATE : भारत ने दूसरे दिन के खेल में अपनी पहली पारी में चार विकेट खोकर 308 रन बना लिए हैं. भारत अभी वेस्टइंडीज से तीन रन पीछे है जबकि उसके छह बल्लेबाज अभी बाकी हैं. ऋषभ पंत 85 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं जबकि अजिंक्य रहाणे 75 रन पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच पांचवें विकेट पर अटूट 146 रन की साझेदारी हो चुकी है. कुल मिलाकर भारत ने मैच में अपना पलड़ा भारी कर लिया है.
पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज पहली पारी में 181 रनों पर ढेर हो गया था, जबकि दूसरी पारी में महज डेढ़ सत्र में 196 रनों पर सिमट गया था. दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच के पहले दिन हैदराबाद में एक समय वेस्टइंडीज के सामने वही स्थिति आ गई थी. उसके शीर्ष पांच बल्लेबाज महज 113 रन पर पवेलियन लौट गए थे, लेकिन उसके बाद रोस्टन चेस ने भारतीय गेंदबाजी की कमजोरी उजागर कर दी. शुक्रवार का खेल समाप्त होने तक वेस्टइंडीज ने सात विकेट पर 295 रन बना लिए थे. रोस्टन चेज 98 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. उनके अलावा कप्तान जेसन होल्डर ने भी 52 रन की पारी खेली. चेस और होल्डर के बीच 104 रन की साझेदारी हुई.
भारत के लिए मैच की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही थी, क्योंकि अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर केवल दस गेंद करने के बाद मांसपेशियों में खिंचाव के कारण मैदान छोड़कर बाहर चले गए. उनकी अनुपस्थिति में भारतीय आक्रमण चार गेंदबाजों तक सीमित हो गया था, लेकिन तब भी वेस्टइंडीज ने शुरुआत में नियमित अंतराल में विकेट गंवाए. बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव (74 रन देकर तीन विकेट) फिर से वेस्टइंडीज के लिए परेशानी का सबब बने. बल्लेबाज अधिकतर अवसरों पर उनकी गेंदों को समझने में नाकाम रहे जबकि उमेश यादव (83 रन देकर तीन विकेट) ने पुरानी गेंद से प्रभावशाली प्रदर्शन किया.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
Oct 13, 2018
भारत ने दूसरे दिन के खेल में अपनी पहली पारी में चार विकेट खोकर 308 रन बना लिए हैं. भारत अभी वेस्टइंडीज से तीन रन पीछे है जबकि उसके छह बल्लेबाज अभी बाकी हैं. ऋषभ पंत 85 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं जबकि अजिंक्य रहाणे 75 रन पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच पांचवें विकेट पर अटूट 146 रन की साझेदारी हो चुकी है. कुल मिलाकर भारत ने मैच में अपना पलड़ा भारी कर लिया है.
दूसरे दिन का आखिरी ओवर फेंका जा रहा है. वेस्टइंडीज ने नई गेंद नहीं ली है
दूसरे दिन दो ओवर का खेल बचा है. एक ओवर बाद भारतीय पारी के 80 ओवर पूरे हो जाएंगे. कल पहले दिन 95 ओवर फेंके गए और खेल शाम 4.30 बजे खत्म हो गया था. आज ओवर भी कम डाले गए और खेल भी आधा घंटा ज्यादा खेला गया
दूसरे दिन के खेल में जब तीन ओवर रह गए हैं तो शेनन गैब्रिएल को फिर लाया गया है. क्या वह कोई कमाल कर पाएंगे. जमे हुए भारतीय बल्लेबाजों के उखाड़ने के लिए ये सब कवायद हो रही है
इसके साथ ही भारत ने पहली पारी में 300 रन पूरे कर लिए हैं. वह अब केवल 11 रन दूर है बराबरी करने से
कप्तान जेसन होल्डर ने क्रेग ब्रेथवेट को गेंद सौंपी है. उन्हें अजिंक्य रहाणे और ऋषभ पंत के बीच मजबूत होती साझेदारी तोड़ने के लिए लाया गया है. देखते हैं कि होल्डर अपनी रणनीति में सफल होते हैं या भारत बिना किसी और नुकसान के पारी जारी रखने में सफल रहता है
अजिंक्य रहाणे ने रोस्टन चेस (75.4 ओवर) पर एक्सट्रा कवर पर चौका लगाया
अजिंक्य रहाणे ने जोमेल वारिकन (74.4 ओवर) पर मिडविकेट पर जो शॉट लगाया वो आराम से चार रन दे गया
ऋषभ पंत ने जोमेल वारिकन (72.2 ओवर और 72.4 ओवर) पर दो जोरदार छक्के लगाए. दोनों छक्के लांग ऑन पर लगे. वह शायद आज दी अपना शतक पूरा करना चाहते हैं
अजिंक्य रहाणे और ऋषभ पंत के बीच शतकीय साझेदारी पूरी हो गई है. भारतीय पारी की ये आज पहली शतकीय साझेदारी है
ऋषभ पंत ने देवेंद्र बिशू (69.2 ओवर) पर मिडऑफ पर चौका लगाया, ये शॉट उन्होंने आगे निकल कर ठोका
अजिंक्य रहाणे और ऋषभ पंत के अर्धशतक के साथ ही भारत ने 250 रन के आंकड़े को भी पार कर लिया है. अब वो वेस्टइंडीज की बराबरी करने से ज्यादा दूर नहीं है. उम्मीद है कि यही जोड़ी मेजबान टीम को वहां पहुंचा देगी
अगली गेंद पर ऋषभ पंत ने भी चौके के साथ अर्धशतक पूरा कर लिया. वह नौ चौकों की मदद से 68 गेंदों पर टेस्ट करियर का दूसरा पचासा लगाने में सफल रहे. अजिंक्य रहाणे और ऋषभ पंत दोनों ने अर्धशतक लगाए लेकिन उनका अंदाज जुदा जुदा रहा
अजिंक्य रहाणे ने देवेंद्र बिशू (63.4 ओवर) पर एक रन लेकर अर्धशतक पूरा किया. वह 124 गेंदों पर इस मुकान पर पहुंचे. ये उनके करियर का 15वां अर्धशतक है
अजिंक्य रहाणे और ऋषभ पंत दोनों 49-49 रन पर खेल रहे हैं. देखते हैं कि अर्धशतक पहले कौन पूरा करता है
जोमेल वारिकन को फिर लाया गया है गेंदबाजी के लिए. अजिंक्य रहाणे और ऋषभ पंत के बीच साझेदारी वेस्टइंडीज के लिए भारी पड़ती जा रहा है. शायद वारिकन को लाने के बाद उस पर अंकुश लग सके
ऋषभ पंत ने देवेंद्र बिशू (61.3 ओवर) पर स्वीप पर बैकवर्ड स्क्वायर पर चौका लगाया. वह इससे अर्धशतक के करीब पहुंच गए हैं
ऋषभ पंत ने देवेंद्र बिशू (59.3 ओवर) पर ऑफ साइड पर पंच कर चौका लगाया. अगली गेंद को फिर उड़ाया, जो लांग ऑन पर गया हालांकि हेटमेयर उसे कैच में नहीं बदल सके और वो चार रन में भी बदल गई
अजिंक्य रहाणे ने शेनन गैब्रिएल (58.4 ओवर) पर मिड ऑन पर चौका लगाया, ये एक दर्शनीय शॉट था जो अजिंक्य रहाणे सरीखे परिपक्व बल्लेबाज से ही देखने को मिल सकता था
अजिंक्य रहाणे और ऋषभ पंत के बीच पांचवें विकेट पर 50 रन की साझेदारी हुई. ये साझेदारी 94 गेंदों पर बनी. ऋषभ पंत ने रोस्टन चेस (57.5 ओवर) पर चौका लगाकर ये उपलब्धि हासिल की
वेस्टइंडीज ने गेंदबाजी में बदलाव कर मैच में असर डालने का काम किया है, लेकिन वो मिले मौकों को ज्यादातर विकेट में नहीं बदल सके. शेनन गैब्रिएल की गेंद पर ऋषभ पंत कैच आउट हो सकते ते लेकिन विकेटकीपर हैमिल्टन ने निराश किया. उस समय ऋषभ पंत 24 रन बनाकर खेल रहे थे.
गैबरियल की गेंद पंत के बल्ले के एज पर लगी, कीपर बॉल पकड़ नहीं पाए और गेंद सीधे बाउंड्री पार, गेंदबाज काफी निराश दिख रहे हैं
होल्डर की गेंद पर ऋषभ पंत का अच्छा शॉट, पंत ने स्कावयर लेग की ओर गैप में खेला, कोई फील्डर नहीं था वहां बॉल सीधे बाउंड्री पार
चेज का अच्छा ओवर, पूरे ओवर में केवल एक ही रन दिया, कोई बड़ा शॉट खेलने का मौका नहीं मिला बल्लेबाजों को.
होल्डक की गेंद पर बल्ले के निचले हिस्से से पंत ने शॉट खेला मिड ऑफ की तरफ, फील्डर रन आउट की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे और बॉल बाउंड्री के पार चली गई
टी ब्रेक के बाद वापस आए दोनों बल्लेबाज बड़े शॉट्स खेलने के लिए अच्छी गेंद का इंतजार कर रहे हैं . इस कारण रनरेट में काफी कमी आ गई है
टी ब्रेक तक भारत ने चार विकेट पर 173 रन बना लिए हैं. अजिंक्य रहाणे 19 रन पर और ऋषभ पंत 9 रन पर खेल रहे हैं. दोनों को वैसी ही साझेदारी करनी होगी जैसी पृथ्वी शॉ और लोकेश राहुल, विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे के बीच निभाई गईं थी. भारत अभी 138 रन पीछे है. उम्मीद है कि भारत अगले सत्र में वेस्टइंडीज की बराबरी कर लेगा. लेकिन इसके लिए उसे विकेट बचाकर खेलना होगा
ऋषभ पंत के खिलाफ देवेंद्र बिशू (45.6 ओवर) की गेंद पर स्टंप की अपील हुई. मेहमान टीम ने रिव्यू लिया, लेकिन भारतीय बल्लेबाज बाल बाल बच गए. उन्होंने इससे पिछली गेंद पर चौका लगाया था