live
S M L

India vs West Indies, Highlights, 2nd Test, Day 1 at Hyderabad : वेस्टइंडीज ने सात विकेट पर 295 रन बनाए, चेस शतक के करीब

भारत की ओर से कुलदीप यादव और उमेश यादव ने तीन-तीन विकेट लिए

| October 12, 2018, 04:47 PM IST

FP Staff

0
75 / 0 Overs16.1 R/R4.63 Fours5 Sixes1 Extras9

Match Status: Match Ended

Match Result: India beat West Indies by 10 wickets

Batsman Status R B 4s 6s
Prithvi Shaw Batting 33 45 4 0
Lokesh Rahul 33 53 1 1

हाइलाइट

Oct 12, 2018

  • 16:42(IST)
  • 16:40(IST)

    भारत की ओर से कुलदीप यादव और उमेश यादव ने तीन-तीन विकेट लिए. एक विकेट आर अश्विन के खाते में गया. रवींद्र जडेजा को कोई सफलता नहीं मिली

  • 16:33(IST)

    पहला दिन : वेस्टइंडीज ने दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल समाप्त होने तक सात विकेट पर 295 रन बना लिए हैं. रोस्टन चेस 98 रन पर खेल रहे हैं जबकि देवेंद्र बिशू दो रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं. अगर पहले दिन के खेल की समीक्षा की जाए तो साफ तौर पर ये मेहमान टीम के नाम रहा. भारत को अपना पहला टेस्ट खेल रहे तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर की कमी खली. वह सुबह 1.4 ओवर गेंदबाजी करने के बाद अनफिट होने के कारण गेंदबाजी जारी नहीं रख पाए.

  • 16:23(IST)

    अब नई गेंद अश्विन को सौंपी गई है

  • 16:18(IST)

    रोस्टन चेस 90 रन के पार चले गए हैं. वह शतक के बेहद करीब हैं. 90 ओवर का खेल तो हो चुका है लेकिन अंपायर शायद 4.30 बजने का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में हो सकता है कि वह अपना शतक कल ही पूरा करें. अगर किसी वजह से वद शतक से चूक जाते हैं तो ये उनके लिए दिल तोड़ने वाली घटना होगी

  • 16:15(IST)

    जेसन होल्डर ने 92 गेंदों पर छह चौकों का मदद से 52 रन की पारी खेली. इसके साथ ही उनके और रोस्टन चेस के बीच 104 रन की साझेदारी का अंत हो गया. वेस्टइंडीज ने सातवां विकेट 286 रन पर गंवाया. देवेंद्र बिशू आए हैं होल्डर की जगह

  • 16:11(IST)

    जेसन होल्डर पवेलियन लौटे, उन्हें उमेश यादव ने पंत के हाथों कैच कराया. वह 52 रन बनाकर चलते बने

  • 16:07(IST)

    कप्तान जेसन होल्डर के अर्धशतक से साथ ही उनके और रोस्टन चेस के बीच शतकीय साझेदारी हो गई है. ये भारत ने माथे पर चिंता की लकीर डालने वाली है

  • 16:05(IST)

    जेसन होल्डर के टेस्ट करियर का ये आठवां अर्धशतक है

  • 16:03(IST)

    कप्तान जेसन होल्डर भी अर्धशतक लगाने में सफल रहे. रोस्टन चेस के बाद विंडीड टीम के ये दूसरा अर्धशतक है. उन्होंने इसके लिए 86 गेंदें खेलीं और छह चौके लगाए

  • 15:59(IST)

    87 ओवर के बाद भारत ने नई गेंद ले ली है. आज का खेल समाप्त होने में केवल तीन ओवर रह गए हैं. नई गेंद से उमेश यादव कर रहे हैं पहला ओवर

  • 15:56(IST)

    रोस्टन चेस शतक और जेसन होल्डर अर्धशतक के करीब आते जा रहे हैं. भारत की चिंता इसीलिए बढ़ती जा रहा है. मेजबान टीम इन पर अंकुश लगाना चाहती है. लेकिन ये दोनों बल्लेबाज आराम से बल्लेबाजी कर रहे हैं और क्रीज पर पैर जमाते जा रहे हैं

  • 15:52(IST)

    85 ओवर हो चुके हैं. पहले दिन पांच ओवर का खेल बाकी है. भारत ने नई गेंद नहीं ली है, लेकिन उमेश यादव को लाया गया है. क्योंकि क्रीज पर मौजूद कैरेबियाई बल्लेबाजी निश्चित होकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. खेल खत्म होने से पहले उनको अलग करना जरूरी है

  • 15:48(IST)

    रोस्टन चेस ने अश्विन (83.3 ओवर) पर चौका लगाकर खुद को शतक के और करीब पहुंचाया. कवर्स में लगाया गया उनका शॉट ऐसा था कि मानो वह इसके महारथी हों

  • 15:45(IST)

    83 ओवर हो गए हैं लेकिन भारत ने अभी तक नई गेंद नहीं ली है. हो सकता है कि वो आज का दिन नई गेंद ना ले, क्योंकि उसकी ओर से स्पिनर लगे हुए हैं. फिर नई गेंद लेने पर फिलहाल उसके पास दो तेज गेंदबाज भी नहीं हैं. शार्दुल ठाकुर के फिट ना होने से ये समस्या आ गई है

  • 15:31(IST)

    वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 250 रन का आंकड़ा पार कर लिया है. एक और मील का पत्थर पार किया मेहमान टीम ने

  • 15:29(IST)

    80 ओवर हो गए हैं. भारत चाहे तो नई गेंद ले सकता है. देखते हैं कि वो कब नई गेंद लेता है

  • 15:25(IST)

    रोस्टन चेस और जेसन होल्डर की अर्धशतकीय साझेदारी मेहमान टीम की एक और बड़ी उपलब्धि है. ये इस पारी की दूसरी अर्धशतकीय साझेदारी है. लेकिन उसका पूरा काम होना बाकी है. होल्डर चेस के अच्छे जोड़ीदार साबित हो रहे हैं. चेस को ऐसे ही साथ देने वालों की जरूरत है. ये टीम भले ही अपने पुराने समय की टीम की परछाई हो, लेकिन इतना जरूर है कि ये राजकोट से बेहतर प्रदर्शन कर रही है

  • 15:14(IST)

    जेसन होल्डर ने अश्विन (75.3 ओवर) पर चौका लगाकर सातवें विकेट पर 50 रन की साझेदारी पूरी की

  • 15:13(IST)

    भारतीय कप्तान कोहली ने गेंदबाजी पर फिलहाल कुलदीप यादव और अश्विन को लगा रखा है

  • 15:10(IST)

    रोस्टन चेस और कप्तान जेसन होल्डर टीम को 200 रन के पार ले गए हैं. उनकी कोशिश अब टीम का स्कोर 300 रन तक ले जाने की होगी. भारत अगर मेहमान टीम को जल्दी ऑलआउट नहीं कर पाता है तो ये समझिए कि मैच में परिणाम तो निकलेगा लेकिन ये राजकोट की तरह एकतरफा नहीं होगा. क्या ये मैच ड्रॉ भी हो सकता है? कमजोर विपक्षी टीम और घर में अपनी मजबूती को देखते हुए ये निष्कर्ष निकालना तो दूर की कौड़ी होगा, लेकिन क्रिकेट में सब कुछ संभव है

  • 14:56(IST)

    शार्दुल ठाकुर के सुबह 1.4 ओवर की गेंदबाजी के बाद अनफिट हो जाने का भारत की गेंदबाजी पर काफी असर पड़ा है. पांच सदस्यीय गेंदबाजी चार की रह गई है. तेज गेंदबाजों में उमेश यादव अकेले बचे हैं. बाकी तीन स्पिनर हैं. हो सकता है कि शार्दुल ठाकुर के फिट रहने पर मेहमान टीम के पारी इतनी देर नहीं चलती. इस समय कोहली के पास विकल्प की कमी है

  • 14:51(IST)

    कुलदीप यादव (68.1 ओवर) पर जेसन होल्डर ने पैड पर लिया. वह बैकफुट पर थे, एलबीडब्ल्यू की जोरदार अपील हुई लेकिन अंपायर ने नॉटआफट करार दिया. भारत ने रिव्यू लिया लेकिन ये नाकाम रहा

  • 14:40(IST)

    उमेश यादव की गेंद को चेस ने फाइन लेग की ओर खेला और दो रन लेकर स्‍कोर 199 तक पहुंचाया, अगली गेंद बिल्‍कुल पिछले शॉट की ही तरह खेलकर चेस ने दो रन लिए और टीम का स्‍कोर 200 के पार पहुंचाया.

  • 14:34(IST)

    तीसरे सत्र का खेल शुरू हो चुका है.

  • 14:15(IST)
  • 14:14(IST)

    टी ब्रेक तक वेस्टइंडीज ने पहली पारी में छह विकेट पर 197 रन बना लिए हैं. रोस्टन चेस 50 रन पर और कप्तान जेसन होल्डर 10 रन पर खेल रहे थे. पहले सत्र की तुलना में मेहमान टीम ने दूसरा सत्र काफी अच्‍छा रहा. इस सत्र में कैरेबियाई टीम ने तीन विकेट गंवाकर 111 रन जोड़े. लड़खड़ाती पारी को रोस्‍टन चेस संभालने में लगे हुए हैं. पहले सत्र में जिस तेजी से विकेट गिर रहे थे उसे  देखने से लग रहा था कि कैरेबियाई टीम दूसरे सत्र तक सिमट जाएगी, लेकिन रोस्‍टन ने शेन के साथ मिलकर पारी को संभाला और शेन के पवेलियन लौटने के बाद जेसन होल्‍डर के साथ मिलकर पारी को 200 के करीब लेकर आए.

  • 14:08(IST)

    उमेश यादव (63.4 ओवर) पर एक रन लेकर रोस्टन चेस ने अर्धशतक लगाया. एक छोर से विकेट गिरते रहे लेकिन उन पर कोई असर नहीं पड़ा. चेस ने टेस्ट करियर का सातवां अर्धशतक लगाया. वह 80 गेंदों पर चार चौकों और एक छक्के की मदद से इस मुकाम पर पहुंचे

  • 13:58(IST)

    कप्तान जेसन होल्डर आए हैं क्रीज पर. रोस्टन चेस और शॉन डॉवरिच के बीच छठे विकेट पर 69 रन की साझेदारी हुई. वेस्टइंडीज की पहली पारी की ये सबसे बड़ी साझेदारी है

  • 13:56(IST)

    उमेश यादव ने आने के बाद तुरंत ही एक सफलता दिलाई. उमेश ने डॉवरिच को एलबीडब्ल्यू किया, वेस्टइंडीज का छठा विकेट गिरा. शॉन डॉवरिच ने 30 रन बनाए. उन्होंने 63 गेंदों पर चार चौके और एक छक्का लगाया. वेस्टइंडीज का छठा विकेट 182 रन पर गिरा. पहले भारत की अपील ठुकरा दी गई थी, लेकिन रिव्यू पर विकेट मिल गया

India vs West Indies, Highlights, 2nd Test, Day 1 at Hyderabad : वेस्टइंडीज ने सात विकेट पर 295 रन बनाए, चेस शतक के करीब

LATEST UPDATE : पहला दिन : वेस्टइंडीज ने दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल समाप्त होने तक सात विकेट पर 295 रन बना लिए हैं. रोस्टन चेस 98 रन पर खेल रहे हैं जबकि देवेंद्र बिशू दो रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं. अगर पहले दिन के खेल की समीक्षा की जाए तो साफ तौर पर ये मेहमान टीम के नाम रहा. भारत को अपना पहला टेस्ट खेल रहे तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर की कमी खली. वह सुबह 1.4 ओवर गेंदबाजी करने के बाद अनफिट होने के कारण गेंदबाजी जारी नहीं रख पाए. भारत की ओर से कुलदीप यादव और उमेश यादव ने तीन-तीन विकेट लिए. एक विकेट आर अश्विन के खाते में गया. रवींद्र जडेजा को कोई सफलता नहीं मिली.

भारत और वेस्टइंडीज के बीच शुक्रवार से हैदराबाद में शुरू होने वाले दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच से पहले जरा इस तथ्य पर नजर डाल लीजिए. वेस्टइंडीज ने जो पिछले तीन टेस्ट भारतीय सरजमीं पर खेले हैं वो केवल नौ दिन चले हैं और इस दौरान केवल 720.5 ओवर डाले गए हैं. ये तीनों टेस्ट मैच वेस्टइंडीज ने पारी से गंवाए हैं. भारत ने राजकोट में पहला टेस्ट मैच पारी और 272 रन के रिकॉर्ड अंतर से जीता था. दूसरे टेस्ट मैच में भी किसी तरह का अंतर आने की उम्मीद नहीं है. भारतीय बल्लेबाजों का दबदबा बना रह सकता है. इससे ये टेस्ट भी एकतरफा तय लग रहा है. भारतीय टीम की नजर 2-0 से सीरीज जीतने पर होगी.

हैदराबाद में हालांकि कैरेबियाई टीम वापसी करने की कोशिश करेगी, लेकिन इस बार भी उसकी चुनौती कमजोर नजर आ रही है. वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर अब भी शत प्रतिशत फिट नहीं हैं और उनके एकमात्र उपयोगी तेज गेंदबाज शैनन गैब्रियल का भी खेलना संदिग्ध है. फिर भी वेस्टइंडीज भारत को कुछ चुनौती पेश करने की कोशिश करेगी. पहले टेस्ट मैच में केवल कीरेन पावेल और रोस्टन चेज ही भारतीय आक्रमण का कुछ देर तक सामना कर पाए थे. उसके बल्लेबाजों को धैर्य बनाए रखने की जरूरत है जो कि पहले मैच में नहीं दिखा था.

0

अन्य बड़ी खबरें

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi