321 / 7 | Overs50.0 | R/R6.42 | Fours27 | Sixes11 | Extras6 |
Match Status: Match Ended
Match Result: India tied with West Indies
Batsman | Status | R | B | 4s | 6s |
---|---|---|---|---|---|
Shai Hope (W) | 123 | 134 | 10 | 3 | |
Kemar Roach | 0 | 0 | 0 | 0 |
लेटेस्ट अपडेट - भारतीय और वेस्टइंडीज के बीच बुधवार को डॉ. डी.वाई राजशेखर रेड्डी एसीए-वीसीए स्टेडियम में खेला गया दूसरा मैच टाई पर छूटा. क्या मैच था. रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन कर रहे विराट कोहली एक और शतक लगाकर सबसे तेजी से 10000 वनडे रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए जिनकी पारी की मदद से भारत ने छह विकेट पर 321 रन बनाए. वेस्टइंडीज की पारी भी सात विकेट पर 321 रन पर ठहर गई. भारत ने पिछले माह एशिय़ा कप में भी अफगानिस्तान से टाई खेला था. भारत और वेस्टइंडीज के बीच ये दूसरा मौका है जब मैच टाई हुआ है
कैरेबियाई टीम के खिलाफ 300 से ज्यादा रन के टारगेट को आसानी से हासिल कर लेने वाली टीम इंडिया अब दूसरे वनडे में भी जीत की इस लय को बरकरार रखने उतरेगी. विराट और रोहित शर्मा के शतकों ने गुवाहाटी में पिछले मैच में 323 रन के लक्ष्य को आसान बनाकर भारत को पांच मैचों की सीरीज में 1 -0 से बढत दिलाई थी
गुवाहाटी में विराट और रोहित ने भारत को 47 गेंद बाकी रहते जीत दिलाकर वेस्टइंडीज का रहा सहा मनोबल भी तोड़ दिया था. टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों के फार्म के चलते मध्यक्रम को कुछ करने की जरूरत ही नहीं पड़ी थी. विश्व कप से पहले अहम मानी जा रही इस सीरीज में हालांकि मिडिल ऑर्डर को भी आजमाए जाने की जरूरत है. 2019 में होने वाल् वर्ल्ड कप से पहले भारत के पास अपने मिडिल ऑर्डर को आजमाने के लिए गिने-चुने मौके ही बचे हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
Oct 24, 2018
भारतीय और वेस्टइंडीज के बीच बुधवार को डॉ. डी.वाई राजशेखर रेड्डी एसीए-वीसीए स्टेडियम में खेला गया दूसरा मैच टाई पर छूटा. क्या मैच था. रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन कर रहे विराट कोहली एक और शतक लगाकर सबसे तेजी से 10000 वनडे रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए जिनकी पारी की मदद से भारत ने छह विकेट पर 321 रन बनाए. वेस्टइंडीज की पारी भी सात विकेट पर 321 रन पर ठहर गई. भारत ने पिछले माह एशिय़ा कप में भी अफगानिस्तान से टाई खेला था. भारत और वेस्टइंडीज के बीच ये दूसरा मौका है जब मैच टाई हुआ है
क्या मैच था. कई उतार चढाव के बाद मैच टाई हो गया. कभी वेस्टइंडीज जीत की दावेदार लग रही थी तो कभी भारत. अंतत वेस्टइंडीज 50 ओवर में सात विकेट पर 321 रन बनाने में सफल रहा, शाई होप ने नाबाद 123 रनों की पारी खेली. केमार रोच बिना खाता खोले लौट गए, उन्हें एक भी गेंद खेलने को नहीं मिली
अंतिम गेंद पर पांच रन बनाने हैं, शाई होप है सामने. उन्होंने चौका लगाया और मैच टाई हो गया
उमेश यादव की चौथी गेंद पर थर्डमैन पर खड़े कुलदीप ने एशले नर्स को कैच करा दिया. वह पांच रन बना सके
उमेश यादव की दूसरी गेंद एशले नर्स के पैड से लगकर चार रन के लिए गई. बाई के चार रन मिले
शाई होप हैं स्ट्राइक पर. अंतिम छह गेंदों का खेल बचा है. ज्यादातर भारतीय फील्डर बाउंड्री पर तैनात हैं. एक दो रन से दिक्कत नहीं है. पहली गेंद पर एक लिया होप ने
मोहम्मद शमी की आखिरी गेंद पर होप ने एक रन लिया. अंतिम ओवर में उमेश यादव पर 14 रन की जरूरत है
चौथी गेंद पर कोई रन नहीं गया. पांचवीं गेंद पर होप ने दो रन लिए, पांच रन हो गए हैं इस ओवर से.
मोहम्मद शमी की तीसरी गेंद पर नर्स ने एक रन लिया
शाई होप ने दूसरी गेंद पर एक रन लिया
मोहम्मद शमी कर रहे हैं 49वां ओवर. पहली गेंद पर नर्स ने एक रन लिया
एशले नर्स आए हैं जेसन होल्डर की जगह. 12 गेंदों पर 20 रन बनाने हैं वेस्टइंडीज को
चहल के ओवर में जेसन होल्डर 12 रन बनाकर रन आउट हो गए. छठा विकेट 300 रन पर गिरा. उसे जीत के लिए 22 रन बनाने होंगे 16 गेंदों पर
वेस्टइंडीज ने 300 रन बना लिए है
शाई होप ने उमेश यादव (46.4 ओवर) पर फाइन लेग पर चौका लगाया. अब भी 23 रन चाहिए
उमेश यादव अपना नौवां और पारी का 47वां ओवर डाल रहे हैं. मामला ज्यादा रनों का नहीं है, हो सकता है कि भारत दबाव ना बना सके
शाई होप शायद शतक पूरा होने के बाद आक्रामक बल्लेबाजी करें. क्योंकि अब गेंदें ज्यादा नहीं रह गई हैं. उसे 24 गेंदों पर 27 रन चाहिए. रोमांच बन गया है
शाई होप ने लगाया दूसरा वनडे शतक, वह 113 गेंदों पर आठ चौकों और तीन छक्कों की बदौलत इस मुकाम पर पहुंचे. दबाव में लगाया गया शानदार शतक
45 ओवर में वेस्टइंडीज ने पांच विकेट पर 286 रन बना लिए हैं, उसे जीत के लिए 30 गेंदों पर 36 रन की दरकार है
शाई होप ने मोहम्मद शमी (44.5 ओवर) पर चौका लगाया
कुलदीप यादव का भी कोटा समाप्त हो गया है. उन्होंने 10 ओवर में 67 रन देकर तीन विकेट लिए हैं
शाई होप ने कुलदीप यादव (43.4 ओवर) पर छक्का लगाया. लांग ऑन पर ये शॉट दबाव हटाने के लिए था
कप्तान विराट कोहली पूर्व कप्तान धोनी से सलाह मशविरा कर रहे हैं. शायद गेंदबाजी को लेकर चर्चा हो रही थी. कुलदीप यादव अपना अंतिम ओवर करने आए हैं
भारतीय गेंदबाजों ने रनों पर लगाम लगा दी है. वेस्टइंडीज को इस समय 7 से अधिक की रन रेट से स्कोर करना होगा
43वें ओवर में मोहम्मद शमी आए हैं
रवींद्र जडेजा ने अपना दस ओवर को कोटा पूरा कर लिया है. उन्होंने दस ओवर में 49 रन दिए लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली. कुलदीप यादव के नौ और चहल के आठ ओवर हो चुके हैं. लगता है कि मेहमान बल्लेबाज इनके ओवर को टाल कर तेज गेंदबाजों पर रन बनाना चाहते हैं
कुलदीप यादव ने तीन विकेट चटकाए हैं. उनके आठ ओवर हो चुके हैं और केवल दो बचे हैं
जेसन होल्डर आए हैं. रोवमेन पॉवेल के स्थान पर. दूसरे छोर पर शाई होप जमे हुए हैं. सारा दारोमदार अब इसी जोड़ी पर है. जो काम रोवमेन पॉवेल नहीं कर सके वह जेसन होल्डर को करना होगा. वेस्टइंडीज से मंजिल ज्यादा दूर नहीं है. उनके बल्लेबाजों को दबाव में आने से बचना होगा