live
S M L

India vs West indies, Highlights, 3rd T20 at Chennai: भारत ने 6 विकेट से जीता मैच

वेस्‍टइंडीज ने भारत के सामने 182 रन का लक्ष्‍य रखा था

| November 11, 2018, 10:32 PM IST

FP Staff

0
182 / 4 Overs20.0 R/R9.1 Fours20 Sixes5 Extras7

Match Status: Match Ended

Match Result: India beat West Indies by 6 wickets

Batsman Status R B 4s 6s
Manish Pandey 4 6 0 0
Dinesh Karthik (W) 0 0 0 0

हाइलाइट

Nov 11, 2018

  • 22:32(IST)
  • 22:32(IST)
  • 22:30(IST)

    भारत को जीत के लिए एक गेंद पर एक रन की जरूरत थी और स्‍ट्राइक पर मनीष पांडे मौजूद थे. पांडे ने गेंद को  गेंदबाज की ओर धकेला और सिंगल लेने के लिए दौड़े. एलन गेंद को रोकने की कोशिश में थे, लेकिन डिफ्लेक्‍ट होकर मिड विकेट की ओर गई और जब तक वह गेंद को लेते, तब तक काफी देर हो गई थी और पांडे सिंगल लेने से सफल रहे. भारत तीसरा टी20 मैच 6 विकेट से जीतने में सफल रहा और इसके साथ ही टीम इंडिया ने  सीरीज में क्‍लीन स्‍वीप भी कर ली.

  • 22:26(IST)

    भारत को बड़ा झटका, एलन की गेंद पर धवन अपना विकेट गंवा बैठे. धवन का कैच पोलार्ड ने लपका और यहां मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका.

  • 22:24(IST)

    तीसरी गेंद पर मनीष पांडे ने सिंगल लिया और अब भारत को तीन गेंदों पर एक रन चाहिए. 

  • 22:23(IST)

    एलन की दूसरी गेंद पर धवन ने मिड विकेट की ओर खेलकर सिंगल लिया. 

  • 22:22(IST)

    डेथ ओवर करवान अटैक पर एलन आए है और पहली गेंद पर धवन ने दो रन लिए और अब भारत को जीत के लिए पांच गेंदों पर तीन रन की जरुरत है. धवन 91 रन पर खेल रहे हैं और जो उनका टी20 में सर्वाधिक स्‍कोर है.

  • 22:20(IST)

    भारत को जीत के लिए 6 गेंदों पर 5 रन की जरुरत है. रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है मुकाबला.

  • 22:19(IST)

    कीमो पॉल की गेंद को मनीष पांडे ने लॉन्‍ग ऑफ की ओर हिट करके दो रन लिए. पॉल इस पर कैच लपका चाहते थे, लेकिन गेंद पर उनका हाथ लगा और पांडे को सिंगल की बजाय दो रन लेने का मौका मिल गया.

  • 22:16(IST)

    पंत के रूप में भारत को तीसरा झटका लगा. कीमो पॉल की गेंद पर पंत बोल्‍ड हुए. या कहा जा सकता है कि पंत ने उन्‍हें खुद का विकेट उपहार स्‍वरूप दे दिया. भारत को 12 गेंद पर 8 रन की जरूरत थी और यहां पंत काफी बचकाना शॉट खेल कर विकेट गंवा दिया. पंत खुद से निराश भी है और उन्‍हें इस शॉट के लिए खुद पर गुस्‍सा होना भी चाहिए. 

  • 22:12(IST)

    मैच लगभग भारत के पक्ष में आ गया है. ब्रेथवेट के इस ओवर में धवन और पंत ने टीम के लिए 11 रन जोड़े. हालांकि ब्रेथवेट के इस ओवर में कोई बड़ा शॉट निकला, लेकिन यहां गेंदबाज ने रन मेजबान को तोहफे में दिए. 

  • 22:10(IST)
  • 22:08(IST)

    ब्रेथओवर के ओवर की शुरुआत नो बॉल से हुई, अतिरिक्‍त गेंद वाइड रही और इसका फायदा भारत को फ्री हिट के रूप में मिला. जिसे धवन ने लॉन्‍ग ऑफ की ओर खेलकर सिंगल लिया.

  • 22:01(IST)

    भारत को अब जीत के लिए 24 गेंदों पर 29 रन की ही जरूरत है.

  • 22:00(IST)

    कीमो पॉल के ओवर की पहली गेंद पर पंत ने चौका लगाकर टी20 करियर का पहला अर्धशतक जड़ा. उनके लिए यह अर्धशतक यादगार होगा, क्‍योंकि इस शॉट पर वह बाल बाल बचे. पंत का यह शॉट काफी उंचा था. फाइन लेग की ओर से फील्‍डर आया और कैच लपकने की कोशिश, लेकिन गेंद थोड़ी पहले गिर गई और बाउंड्री तक पहुंची.

  • 21:56(IST)

    15 ओवर का खेल हो चुका है और भारत ने दो विकेट के नुकसान पर 139 रन बना लिए हैं. धवन 68 और पंत 47 रन बनाकर खेल हैं. शुरुआती झटके लगने के बाद इस जोड़ी ने भारत की मैच में मजबूत वापसी करवा दी है और दोनों के बीच 98 रन की साझेदारी भी हो चुकी है.

  • 21:49(IST)

    पंत के बल्‍ले से एक और बड़ा शॉट. एलन की गेंद पर पंत ने डीप स्‍क्‍वॉयर लेग की और गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचा. बेहतरीन बल्‍लेबाजी. पंत अपने अर्धशतक से सिर्फ 4 रन दूर हैं.

  • 21:48(IST)

    बेहतरीन बल्‍लेबाजी. पंत और धवन ने मिलकर पोलार्ड के ओवर में 18 रन जोड़े और इस ओवर के दम पर भारत के उपर से दबाव भी कम हो गया है. भारत की रन रेट 9.19 की चल रही है और मैच भारत के पक्ष में आता दिख रहा है.

  • 21:41(IST)

    एलन के ओवर आखिरी गेंद पर धवन ने एक बार फिर दो रन लेकर इस सीरीज में अपना पहला अर्धशतक जड़ा. धवन ने 36 गेंदों पर 51 रन बनाए.

  • 21:39(IST)

    एलन की गेंद को एक्‍स्‍ट्रा कवर की ओर खेलकर धवन ने दो रन लिए और इसी के साथ भारत के 100 रन भी पूरे हो गए हैं. 

  • 21:34(IST)

    थॉमस की नो बॉल, भारत को फ्री हिट मिली और स्‍ट्राइकर पर धवन थे. हाथ आए इस मौके का फायदा धवन ने उठाया और डीप मिड विकेट की भारतीय पारी का दूसरा छक्‍का लगाया. भारत के उपर से दबाव कम होता हुआ. भारत को कुछ ऐसे ही ओवर की तलाश.

  • 21:32(IST)

    पंत ने थॉमस की गेंद पर अपना हाथ खोला और बैकवर्ड स्‍क्‍वॉयर लेग की ओर गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचा दिया. इस पारी में भारतीय खेमे से निकला पहला छक्‍का. 

  • 21:30(IST)

    10 ओवर का खेल हो चुका है और भारत ने दो बड़े विकेट गंवाकर 76 रन बना लिए हैं. टीम को सीरीज में क्‍लीन स्‍वीप करने के लिए 60 गेंदों पर 106 रन की जरूरत है. यानी इन 60 गेंदों में भारतीय बल्‍लेबाजों को ताबड़तोड़ बल्‍लेबाजी करने की जरूरत है.

  • 21:26(IST)
  • 21:26(IST)

    भारतीय टीम अभी मुश्किल में है और टीम को इस मुश्किल से बाहर निकालने के लिए न तो उनके साथ किंग कोहली हैं और न हिटमैन का साथ, ऐसे में बाकी बल्‍लेबाजों ने यह साबित करने का मौका है कि भारतीय टीम सिर्फ दो के भरोस हीं नहीं हैं और इसी कोशिश में पंत के बल्‍ले से फाइन लेग की ओर एक और बाउंड्री निकली.

  • 21:23(IST)

    ब्रेथवेट की शॉट लेंथ गेंद का पंत ने इंतजार किया और शानदार शॉट खेलते हुउ गेंदबाज के सिर के उपर से गेंद को सीधे बांउड्री तक पहुंचाया. 

  • 21:21(IST)

    भारत को फिलहाल 10.17 रन प्रति ओवर की जरूरत है, जबकि अभी उनकी रनगति 7.5 की चल रही है. धवन क्रीज पर मौजूद हैं, जिनका साथ पंत दे रहे हैं. 

  • 21:13(IST)

    थॉमस की फुल टॉस गेंद को धवन ने सही दिशा दिखाई और गेंद को बाउंड्री तक पहुंचाया. थॉमस के खिलाफ धवन की बेहतरीन पारी. पिछली पांच पारी में थॉमस ने धवन को तीन बार बोल्‍ड किया है. धवन के बल्‍ले से मिड विकेट की ओर से निकले इस चौके के साथ ही भारत ने 50 रन पूरे कर लिए हैं.

  • 21:10(IST)

    कप्‍तान रोहित के पवेलियन लौटने के बाद आज केएल राहुल के पास एक अच्‍छा मौका था, लेकिन वह इस मौके को भुनाने में असफल रहे और थॉमस का शिकार बन गए. थॉमस की गेंद पर राहुल ने बल्‍ले का किनारा लगा और गेंद रामदीन के ग्‍लव्‍ज में चली गई. राहुल 17 रन ही बना सके.

  • 21:03(IST)

    भारत को इस समय कुछ ऐसे ही ओवर की तलाश है. ब्रेथवेट के इस ओवर में धवन के बल्‍ले से चार चौके निकले. इस ओवर में भारत ने 12 रन जोड़े. धवन 22 रन बनाकर खेल रहे है. 

India vs West indies, Highlights, 3rd T20 at Chennai: भारत ने 6 विकेट से जीता मैच

लेटेस्‍ट अपडेट्स: भारत को जीत के लिए एक गेंद पर एक रन की जरूरत थी और स्‍ट्राइक पर मनीष पांडे मौजूद थे. पांडे ने गेंद को  गेंदबाज की ओर धकेला और सिंगल लेने के लिए दौड़े. एलन गेंद को रोकने की कोशिश में थे, लेकिन डिफ्लेक्‍ट होकर मिड विकेट की ओर गई और जब तक वह गेंद को लेते, तब तक काफी देर हो गई थी और पांडे सिंगल लेने से सफल रहे. भारत तीसरा टी20 मैच 6 विकेट से जीतने में सफल रहा और इसके साथ ही टीम इंडिया ने  सीरीज में क्‍लीन स्‍वीप भी कर ली.

भारत दौरे पर आई वेस्टइंडीज की टीम का कारवां अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है. रविवार को चेन्नई में भारत वेस्टइंडीज के बीच तीसरे टी20 मुकाबले के  नतीजे के साथ ही इस दौरे का अंत हो जाएगा. यूं तो किसी भी फैन ने वेस्टइंडीज से टीम इंडिया को कड़ी टक्कर मिलने को उम्मीद नहीं की होगी लेकिन खेल के छोटे फॉर्मेट यानी टी20 में जोरदार टक्कर होने की ख्वाहिश जरूर की होगी जो पहले दो मुकाबलों में पूरी नहीं हो सकी

बहरहाल, पहले टेस्ट फिर वनडे सीरीज हारने के बाद कैरेबियाई टीम टी20 सीरीज भी हार चुकी है लेकिन उसेख खिलाड़ियों के मन में दौरे के इस आखिरी मुकाबले को जोरदार बनाने की तमन्ना जरूर होगी. वहीं दूसरी ओर रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया क्लीन स्वीप के मकसद से मैदान पर उतरेगी

चेन्नई में होने वाले इस मुकाबले में के क्रिकेट के दीवाने प्रशंसकों को हालांकि अपने पसंदीदा महेंद्र सिंह धोनी की कमी खलेगी जो टी20 टीम का हिस्सा नहीं हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi