भारत के ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन ने रविवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 में सिर्फ बल्ले से ही नहीं फील्डिंग में शानदार खेल दिखाया. धवन ने वेस्टइंडीज की पारी के छठे ओवर में गजब की फील्डिंग कर पांच रन बचाए. दरअसल ओपनर शे होप ने क्रुणाल पांड्या की गेंद पर हवा में शॉट खेला, ऐसा लगा कि गेंद बाउंड्री लाइन पार चली जाएगी और छक्का चला जाएगा. हालांकि ऐसा हुआ नहीं.
शिखर धवन ने बाउंड्री लाइन पर जबर्दस्त कैच लपका, लेकिन वो बाउंड्री की ओर गिरने लगे पर शिखर धवन ने वक्त से पहले ही गेंद को बाउंड्री से अंदर मैदान पर फेंक दिया. इस तरह उन्होंने टीम इंडिया के लिए 5 अहम रन बचा लिए.
शिखर धवन की ये फील्डिंग देख टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और गेंदबाज क्रुणाल पांड्या काफी खुश दिखे. फैंस ने भी सोशल मीडिया पर धवन की काफी तारीफ की.
Lovely effort of catch by #ShikharDhawan saves a 6 #INDvsWI @SDhawan25 pic.twitter.com/uTWcAAKyAk
— Dr. Adish Jagirdar (@adish_dr) November 11, 2018
Shikhar Dhawan is best fielder in the deep in current Indian squad. His presence of mind at the boundary is simply great. #INDvWI
— Ujjwal Tripathi (@UjjwalBallia) November 11, 2018
इससे पहले टी20 सीरीज के आखिरी मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है. मेहमान टीम ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है लेकिन टीम इंडिया में दो बदलाव हुए हैं. टीम इंडिया ने प्लेइंग इलेवन में युजवेंद्र चहल को मौका दिया है. साथ ही 7 महीने से टीम से बाहर चल रहे वॉशिंगटन सुंदर को एक बार फिर प्लेइंग इलेवन में मौका मिला है. पिछले दो टी20 मैचों में टीम इंडिया तीन तेज गेंदबाजों के साथ खेली थी लेकिन चेपॉक की पिच देखते हुए वो तीन स्पिनर्स के साथ उतरी है. टीम में क्रुणाल पांड्या भी स्पिनर के तौर पर शामिल हैं
ईडी ने यह कार्रवाई बीकानेर लैंड स्कैम केस में की है
जम्मू में इस स्थिति को काबू में करने के लिए और लॉ एंड ऑर्डर को बनाए रखने के लिए सेना की मदद ली गई है.
India vs Australia भारतीय टीम 24 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के साथ दो टी20 और पांच वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी
सबसे ज्यादा हमले दक्षिण कश्मीर में हुए हैं जहां 58 में से 56 सैनिकों की जान गई
ब्रिटेन को इस बात की चिंता है कि सूची में शामिल लोगों के साथ इकोनॉमिक रिश्तों का क्या होगा