live
S M L

भारत बनाम श्रीलंका तीसरा टेस्ट,पहला दिन, Highlights: पहले दिन धवन और राहुल चमके

रवींद्र जडेजा की जगह कुलदीप यादव भारतीय टीम में शामिल, श्रीलंका की टीम में भी दो बदलाव

| August 12, 2017, 05:28 PM IST

FP Staff

0
181 / 10 Overs74.3 R/R2.42 Fours22 Sixes1 Extras3

Match Status: Match Ended

Match Result: India beat Sri Lanka by an innings and 171 runs

Batsman Status R B 4s 6s
Vishwa Fernando 4 17 0 0

हाइलाइट

Aug 13, 2017

  • 11:55(IST)

    विकेट भले ही गिर रहे हों लेकिन पांड्या अपने पूरे रंग में हैं. संदाकन की गेंद पर मिडऑफ के ऊपर से जोरदार छक्का.

  • 11:53(IST)

    संदकन ने मोहम्मद शमी को अपनी ही गेंद पर कैच आउट किया. भारत का नौंवा विकेट गिरा. शमी ने आठ रन बनाए.

  • 11:51(IST)

    और आउट

  • 11:48(IST)

    और हार्दिक पांड्या के 50 रन पूरे. लगातार दूसरा अर्धशतक. दबाव में खेली गई बेहतरीन पारी

  • 11:45(IST)

    और लॉगऑन के ऊपर से हार्दिक पांड्या की छक्का. अर्धशतक के करीब है पांड्या.

  • 11:44(IST)

    नए बल्लेबाज मोहम्मद शमी ने आते ही चौका जड़ा.

  • 11:41(IST)

    बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद कीपर के दस्तानों में गई . अंपायर ने आउट दिया. भारत ने रिव्यू लिया.लेकिन कोई फायदा नहीं.  26 के स्कोर पर कुलदीप यादव पैवेलियन वापस लौटे.भारत का आठवां विकेट गिरा.

  • 11:37(IST)

    और कुलदीप यादव आउट

  • 11:36(IST)

    और इसके साथ ही भारत का स्कोर 400 रन के पार जा चुका है. सीरीज में तीसरी बार भारत का स्कोर 400 से ज्यादा हुआ.

  • 11:28(IST)

    पांड्या और कुलदीप के बीच 50 रन की पार्टनरशिप पूरी हुई. यह साझेदारी ऐसे वक्त हुई जब भारत को इसकी सख्त जरूरत थी

  • 11:22(IST)

    कुलदीप यादव एक परिपक्व बल्लेबाज की तरह खेल दिखा रहे हैं. कुलदीप 19 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं.

  • 11:17(IST)

    लंच से पहले श्रीलंका की कोशिश भारतीय टीम को ऑल-आउट करने की थी.शु रू में साहा का विकेट गिरने के बाद उनकी उम्मीद और बढ़ गई होगी लेकिन पाड्या और कुलदीप ने मिलकर बेशकीमती 42 रन जोड़ दिए हैं.

  • 11:08(IST)

    ड्रिंक्स के बाद खेल दोबारा शुरू हो चुका है. संदाकन गेंदबाजी कर रहे हैं. कुलदीप यादव काफी भरोसे के साथ खेल रहे हैं.

  • 11:04(IST)

    मैदान पर ड्रिंक्स आ चुकी है.भारत का स्कोर 374 रन है सात विकेट पर 

  • 10:48(IST)

    हार्दिक पांड्या के लिए रक्षात्मक फील्ड सजाई गई है. लेकिन इसके बावजूद उनका मिडऑन की दिशा में जोरदार शॉट, चार रन

  • 10:43(IST)

    और अब गेंदबाजी में बदलाव .फिरकी गेंदबाज करुणारत्ने को अब मोर्चे पर लगाया है लंकाई कप्तान ने

  • 10:43(IST)

    360 रन हो चुका है भारत का स्कोर. पहली बार इस सीरीज में श्रीलंका के बल्लेबाजों कुछ कमाल दिखाया है और अब उन्हें इस साझेदारी को पनपने से रोकना होगा

  • 10:37(IST)

    दूसरे ही ओवर में साहा का विकेट गिरने के बाद अब दोनों बल्लेबाजों के बीच 17 रन की साझेदारी हो चुकी है.

  • 10:30(IST)

    तीन स्लिप के साथ गेंदबाजी कर रहे हैं श्रीलंकाई गेंदबाज. आक्रामक सोच . अच्छी सोच.

  • 10:26(IST)

    हार्दिक पांड्या का बेहतरीन शॉट ऑफ साइड में बैकफुट पर जाके जोरदार ड्राइव के साथ चौका जड़ा इस बार काफी रूम मिल गया था हार्दिक को.

  • 10:23(IST)

    एक और जोरदार अपील कुलदीप के खिलाफ . लेकिन इस अपील में भी उत्साह ज्यादा विश्वास कम. अंपायर ने नकारा .फर्नांडो की अच्छी गेंदबाजी.

  • 10:15(IST)

    कुलदीप यादव के खिलाफ भी पगबाधा की अपील हुई थी लेकिन अंपायर ने नकार दिया था. एक अच्छी सोच के साथ मैदान पर उतरी है श्रीलंका की टीम.

  • 10:11(IST)

    दूसरे ही ओवर में  साहा का विकेट गिरा. दिलरुवान को आसान सा कैच थमाकर साहा पैवेलियन वापस .भारत का सातवां विकेट गिरा. साहा ने 16 रन बनाए

  • 10:10(IST)

    नए बल्लेबाज आए हैं कुलदीप यादव

  • 10:09(IST)

    और आउट

  • 10:03(IST)

    गेंदबाजी की कमान लाहिरू कुमारा के हाथों में और सामने हैं हार्दिक पांड्या. पहली ही गेंद पर ऑफ साइड में पुश करके पांड्या ने एक रन बनाया.

  • 10:00(IST)

    और अब कुछ पलों में खेल शुरू होने वाला है.श्रीलंका की टीम मैदान पर पहुंच चुकी है. और भारतीय बल्लेबाज भी मैदान पर आ गए हैं.

  • 09:47(IST)

    पहले दो टेस्ट में टीम इंडिया ने पहली पारी में बड़ा स्कोर खड़ा किया था.लेकिन  इस बार श्रीलंकाई गेदंबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को बांध सा दिया है.ऐसे में अब देखना होगा कि क्या टीम इंडिया 450 रन का आंकड़ा पार कर पाएगी?

  • 09:35(IST)

    थोड़ी देर में दूसरे दिन का खेल शुरू होने वाला है. कल के नाबाद बल्लेबाज है रिद्धिमान साहा और हार्दिक पा्ड्या.

  • 09:22(IST)

    भारतीय सलामी जोड़ी को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नही लगा सका है.

भारत बनाम श्रीलंका तीसरा टेस्ट,पहला दिन, Highlights: पहले दिन धवन और राहुल चमके

इतिहास रचने की दहलीज पर खड़ी विराट कोहली एंड कंपनी श्रीलंका के खिलाफ शनिवार से तीसरे और आखिरी टेस्ट में जब उतरेगी तो उसकी नजरें विदेशी सरजमीं पर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में सूपड़ा साफ करने वाली पहली भारतीय टीम बनने पर लगी होंगी. श्रीलंका टीम ने इस मैच के लिए हरीभरी पिच तैयार की है जिसमें तेज गेंदबाजों की चांदी रह सकती है.

भारत ने गाले में पहला टेस्ट 304 रन से और कोलंबो में दूसरा टेस्ट 53 रन से जीता था. पिछले कुछ समय से बदलाव के दौर से गुजर रही श्रीलंकाई टीम ने औपचारिकता के इस मैच में पिच पर घास रख छोड़ी है. खराब मौसम के कारण हालांकि भारतीय टीम आज अभ्यास नहीं कर सकी. श्रीलंका ने तेज गेंदबाज दुष्मंता चामीरा और लाहिरू गामेगे को टीम में जगह दी है जो घायल नुवान प्रदीप और रंगाना हेराथ की जगह लेंगे.

मैच से दो दिन पहले तक यहां की पिच बिल्कुल पल्लेकेले स्टेडियम की हरी-भरी पिच की तरह लग रही थी. पिच को देखते हुए कोहली भुवनेश्वर कुमार को तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में उतार सकते हैं जो निलंबित रविंद्र जडेजा की जगह ले सकते हैं .भुवनेश्वर ने कोहली की कप्तानी में टेस्ट टीम में मिले कुछ मौकों पर भी अच्छा प्रदर्शन किया है.

एक संभावना यह भी है कि भुवनेश्वर टीम में हार्दिक पंड्या की जगह ले जबकि 'चाइनामैन' कुलदीप यादव को दूसरे स्पिनर के रूप में उतारा जाए. यादव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धर्मशाला की उछालभरी पिच पर अच्छा प्रदर्शन किया था. पहली पारी में उसके चार विकेट निर्णायक साबित हुए.

0

अन्य बड़ी खबरें

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi