Match Status: Match Ended
Match Result: India beat Sri Lanka by 6 wickets
Batsman | Status | R | B | 4s | 6s |
---|---|---|---|---|---|
Rohit Sharma | 124 | 145 | 16 | 2 | |
MS Dhoni (W) | 67 | 86 | 4 | 1 |
भारतीय टीम आज पांच वनडे मैचों की सीरीज के तीसरे मैच में श्रीलंका के खिलाफ पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में सीरीज अपने नाम करने के इरादे से उतरेगी.
भारत ने पहले दो वनडे मैच जीत पहले ही 2-0 की बढ़त ले ली है.
दूसरे मैच में भारत ने नाटकीय मोड़ से जीत हासिल की थी. अकिला धनंजय के छह विकटों की बदौलत श्रीलंका ने एक समय भारत का स्कोर 131 रनों पर सात विकेट कर दिया था, लेकिन महेंद्र सिंह धोनी और भुवनेश्वर कुमार के बीच आठवें विकेट के लिए हुई 100 रनों की रिकार्ड साझेदारी के दम पर भारत ने श्रीलंका के मुंह से जीत छीन ली थी.
खराब फॉर्म से जूझ रही श्रीलंका को मैच से पहले बड़ा झटका लगा है. उसकी वनडे टीम के नियमित कप्तान उपुल तरंगा पर धीमी ओवर गति के कारण दो मैचों का प्रतिबंध लगा दिया गया है. तीसरे मैच में टीम की कमान चमारा कपुगेदरा के हाथों में होगी. वहीं दामुष्का गुणाथिलका चोट के कारण इस मैच में नहीं खेलेंगे.
इन दोनों खिलाड़ियों की जगह श्रीलंका ने टेस्ट कप्तान दिनेश चंडीमल और लाहिरू थिरिमाने को टीम में बुलाया है. ऐसी उम्मीद है कि यह दोनों खिलाड़ी प्लेयिंग इलेवन में नजर आ सकते हैं.
गेंदबाजी में श्रीलंकाई आक्रमण की कमान लसिथ मलिंगा पर होगी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
Aug 27, 2017
जसप्रीत बुमराह बने मैन ऑफ द मैच
भारत ने तीसरे वनडे मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाया, तीसरे वनडे में श्रीलंका को 6 विकेट से हराया,
भारत की तरफ से रोहित शर्मा ने 124 रन की नाबाद पारी खेली, धोनी ने भी नाबाद 67 रन बनाए
चमीरा की पहली गेंद पैरों पर, धोनी ने सिंगल लिया
दोनों ही टीमों के खिलाड़ी मैदान में उतर चुके हैं, स्टेडियम को पूरी तरह से खाली करवा लिया गया है
खेल अभी खत्म नहीं हुआ है, फैंस को बाहर किया जा रहा है
धोनी तो मैदान पर सो ही गए
सभी खिलाड़ी मैदान के बीच में खड़े हैं, अंपायर भी स्थिति सही होने का इंतजार कर रहे हैं
दर्शक नाराज हो गए है, दर्शक नाराज होकर मैदान में पानी की खाली बोतल फेंक रहे हैं
छक्का, धोनी के बल्ले से निकला छक्का, दो कदम आगे बढ़े और गेंदबाज के सिर के ऊपर से लंबा छक्का
चौका, रोहित का एक और चौका, खराब गेंद थी सिरिवर्धने की, लेग साइड में रोहित ने आसानी से शॉट खेल दिया
चौका, धोनी का शानदार शॉट, छोटी गेंद थी ऑफ स्टम्प पर धोनी ने पॉइंट की दिशा में चौका लगाया, इसी के साथ धोनी का अर्धशतक, वनडे करियर का 65वां अर्धशतक
धनंजय का स्पैल खत्न अच्छा स्पैल खत्न हुआ, 10 ओवर में 38 रन देकर 2 विकेट लिए
धोनी और रोहित शर्मा आसानी से खेल रहे हैं. दोनों के बीच 128 रन की साझेदारी
रोहित शर्मा का एक और चौका...पैरों में गेंद और रोहित ने मिड ऑन की दिशा में गेंद को गाइड कर दिया. शानदार टाइमिंग
मैच विनिंग साझेदारी फिर से धोनी की महत्वपूर्ण योगदान, धोनी 41 रन पर नाबाद है
अब श्रीलंका मैच से बाहर हो चुका है. अब सिर्फ 43 रन की जरुरत है. 79 गेंद पर
शुरूआत में लड़खड़ाने के बाद अब जीत की राह पर भारत और इसी के साथ रोहित शर्मा को शतक पूरा. करियर का 12वां शतक. बेहतरीन पारी. भारत का स्कोर चार विकेट पर 160 रन.
टमीरा के ओवर का बेहतरीन पुल शॉट के साथ स्वागत किया धोनी ने ..शानदार चौका. बिजली की रफ्तार से गई गेंद. किसी फील्डर के पास कोई चांस नहीं.
भारत को जीत के लिए अब 66 रन की दरकार है.रोहित शर्मा अपने शतक से बस तीन रन दूर हैं.
और धनंजय का स्वागत रोहित ने जोरदार छक्के के साथ किया है लॉगऑन पर जोरदार शॉट.
दो विकेट लेने वाले अकीला धनंजय को दोबार मोर्चे पर लगाया है कप्तान कप्पूगेदरा ने.
रोहित शर्मा धीरे-धीरे अपने शतक की ओर बढ़ रहे हैं. दबाव में खेली गई बेहतरीन पारी. दोनों बल्लेबाजों के बीच पांचवें विकेट के लिए 78 रन की सीझेदारी हो चुकी है. भारत को जीत केलिए अब 79 रनों की दरकार है.
दुश्मंता चमीरा को वापस गेंदबाजी के मोर्चे पर लगाया है कप्तान कप्पूदेगरा ने . चमीरा ने इससे पहले तार ओवर में कोई विकेट हासिल नहीं किया है.
चमीरा की इस गेंद पर रोहित ने मिडऑन पर जोरदार चौका जड़ा.
29 ओवर में भारत का स्कोर 130 रन हो चुका है,.जीत के लिए 88 रन की जरूरत है . रोहित शर्मा 80 रन और धोनी 23 रन पर खेल रहे हैं.
मलिंगा का स्पेल जारी है. उनकी पहली गेंद पर धोनी ने ऑफ साइड में धकेलकर आसानी से दो रन पूरे किए . श्रीलंका को अब विकेट की सख्त जरूरत है . भारत को अब जीत के लिए 100 से कम रन की जरूरत है,. धोनी ने बेहतरीन पुल शॉट के जरिए एक चौका जड़ा.