live
S M L

भारत- श्रीलंका कोलंबो टेस्ट, पहला दिन, Highlights: पुजारा और रहाणे के आगे श्रीलंका हुआ बेबस

भारत ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी का फैसला, 3 मैचों की सीरीज में भारत 1-0 से आगे

| August 03, 2017, 05:29 PM IST

FP Staff

0
386 / 10 Overs116.5 R/R3.30 Fours51 Sixes1 Extras9

Match Status: Match Ended

Match Result: India beat Sri Lanka by an innings and 53 runs

Batsman Status R B 4s 6s
Rangana Herath 17 30 3 0

हाइलाइट

Aug 4, 2017

  • 11:56(IST)

    अश्विन ने अब तक बहतरीन बल्लेबाजी की है. सुबह ही पुजारा का विकेट गिरने का बाद क्रीज पर आए अश्विन अब अपने अर्धशतक के करीब पहुंच चुके हैं.

  • 11:49(IST)

    रहाणे के विकेट ने मेजबान टीम में उम्मीदें जगा दी है और इसका असर अब उनके खेल पर भी दिख रहा है. कुछ देर पहले तक नकारात्मक गेंदबाजी कर रही श्रीलंका की टीम अब जोश के साथ खेल रही है. उनकी कोशिश लंच के पहले एक विकेट और निकालने की है.

  • 11:40(IST)

    श्रीलंका के स्पिनर्स को अब विकेट से थोड़ी मदद मिलनी शुरू हो गई है. रहाणे का विकेट इसका उदाहरण है. ऐसे में  अभी बल्लेबाजी कर रहे अश्विन काफी खुश होंगे.

  • 11:35(IST)

    दूसरे दिन के पहले सेशन में लंका के गेंदबाजों ने भारत के दोनों जम हुए बल्लेबाजों को आउट करने में कामयाबी हासिल की है. लिहाजा  यह सेशन तो श्रीलंका के ही नाम कहा जा सकता है. अब भारत की कोशिश अपना स्कोर 500 रन के पार ले जाने की होगी.

  • 11:31(IST)

    खेल के दूसरे दिन लंच से पहले भारत के दोनों शतकवीर पुजारा और रहाणे वापस लौट चुके हैं. इस श्रीलंका की टीम की मैच में वापसी कहा जा सकता है. पांच विकेट के नुकसान पर भारत का स्कोर है 421 रन

  • 11:25(IST)

    अजिक्य रहाणे पुष्प कुमार की गेंद पर आउट हुए . कदमों का इस्तेमाल करके मारना चाहते ते लेकिन चूके और विकेट कीपर ने उनकी गिल्लियां  उड़ा दीं. भारत को पांचवां झटका.नए बल्लेबाज हैं साहा.

  • 11:23(IST)

    और विकेट गिरा.

  • 11:16(IST)

    दिलरुवान गेंदबाजी आक्रमण पर लगे हुए हैं. श्रीलंका की टीम अब नकारात्मक रणनीति पर काम करती दिख रही है. ज्यादातर फील्डर पर ऑन साइ़ड में हैं. ऐसा लग रहा है जैसे लंका की टीम का फोकस अब विकेट लेने की बजाय रन रोकने पर है. दोनों बल्लेबाजों के बीच पांचवीं विकेट के लिए 58 रन की पार्टनरशिप हो चुकी है.

  • 11:10(IST)

    भारत का इस समय को स्कोर 404 रन, और भारत 4 विकेट को चुका है

  • 11:03(IST)

    भारतीय पारी के 400 रन पूरे हुए. आज सुबह चेतेश्वर पुजारा का विकेट जल्दी गिरने के बाद रहाणे और अश्विन ने पारी को संभाला है.दोनों के बीच में 50 रन की भागीदारी हो चुकी है. लंका की टीम खेल की शुरूआत में मिले विकेट का फायदा उठाने में नाकाम रही है.

  • 10:56(IST)

    हैराथ के ओवर की पहली ही गेंद पर अश्विन ने चौका जड़ा और फिर सिंगल लेकर रहाणे को स्ट्राइक दी. बेहद समझदारी भरी बल्लेबाजी कर रहे हैं अश्विन

  • 10:54(IST)

    श्रीलंका के फिरकी गेंदबाज भारतीय रनगति पर तो अंकुश लगाने में कामयाब रहे हैं लेकिन उन्हें अभी विकेट की सख्त दरकार है. इस जोड़ी के बाद भीभारत के पार बल्लेबाजी मौजूद है.

  • 10:48(IST)

    अब दोनों ही छोर से फिरकी का आक्रमण चल रहा है. रंगना हैराथ गेंदबाजी कर रहे हैं. उनके ओवर में एक रन बना.

  • 10:43(IST)

    श्रीलंका की टीम को आज शुरूआत में ही पुजारा के विकेट के बाद जो मोमेंटम मिला है उसे कायम रखना होगा. राहाणे और अश्विन के बीच 27 रन की साझेदारी हो चुकी है. लंकाई कप्तान ने अब गेंदबाजी में बदलाव किया है. ऑफ स्पिनर दिलरुवान परेरा को गेंदबाजी के मोर्चे पर लगाया है और उनकी पहली ही गेंद पर रहाणे ने बैकफुट पर जोरदार चौका जड़ा.

  • 10:37(IST)

    अस्वन का शानदार चौका .फाइन लेग की दिशा में बेहतरीन शॉट. खराब गेंदबाजी करुणारत्ने की. ऑन साइड में अगर तीन ही फील्डर हैं तो फिर लेग स्टंप की लाइन में गेंदबाजी करने की कोई जरूरत नहीं है.

  • 10:31(IST)

    आज अपने पहले ही ओवर में पुजारा की विकेट निकालने वाले करुणारत्ने लगातार भारतीय बल्लेबाजों पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन रहाणे और अश्विन धैर्य के साथ बल्लेबाजी कर रहे हैं. भारत का स्कोर 369 रन हो चुका है चार विकेट के नुकसान पर.

  • 10:22(IST)

    अब यहां से भारत को अगर पहली पारी में लंबा स्कोर खड़ा करना है तो अजिक्य रहाणे को टिक कर खेलना होगा. क्योंकि अब ज्यादा बल्लेबाजी नहीं बची है. रहाणे 110 रन बनाकर नॉटआउट हैं.

  • 10:18(IST)

    अश्विन ने बेहतरीन टाइमिंग के साथ ऑफ साइड में चौका जड़ा. अश्विन का पहला चौका.  कप्तान कोहली ने रिद्धिमान साहा से पहले अश्विन को भेजा है. 

  • 10:13(IST)

    अंपायर ने नॉट आउट करार दिय़ा था. श्रीलंका ने रेफरल लिया और अंपायर को अपना निर्णय बदलना पड़ा. करुणारत्ने ने अपने टेस्ट करियर का पहला विकेट हासिल किया. नए बल्लेबाज आए हैं आर अश्विन.

  • 10:08(IST)

    दूसरे ही ओवर में भारत को लगा झटका. चेतेशवर पुजारा 133 रन बनाकर पगबाधा आउट होके पैवेलियन वापस लौटे.

  • 10:08(IST)

    और आउट

  • 10:07(IST)

    तोड़ी सी ऊपर डाली गेंद.पुजारा ने ऑन साइड में गैर ढूंढ कर गेंद को सीमा रेखा के बाहर भेजा. आज के दिन के खेल का पहला चौका पुजारा के बल्ले से निकला. और अगली ही गेंद पर पगबाधा की अपील.अंपायर ने नकारा 

  • 10:04(IST)

    पहले ओवर में दोनों ही बल्लेबाजों ने एक-एक रन लेकर शुरूआत की है. दोनों ही शतक लगाकर कर खेल रहे हैं. ऐसा लग नहीं रहा कि किसी जल्दबाजी में हों.  स्लो मीडियम गेंदबाज करुणारत्ने गेंदबाजी करने आए हैं. विकेट कीपर को विकेट के करीब रखा गया है.

  • 10:02(IST)

    और अब खेल कुछ पलों में शुरू होने वाला है. भारतीय बल्लेबाज मैदान पर पहुंच चुके हैं. श्रीलंका की टीम भी मैदान पर है. कल के नाबाद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और अजिक्य रहाणे  क्रीज पर मौजूद है. दिलरुवान परेरा गेंदबाजी की शुरूआत करेंगे. पुजारा ने सिंगल के साथ शुरूआत की. 

  • 09:47(IST)

    इस वक्त पुजारा 128 और रहाणे 103 रन बना कर खेल रहे हैं 

  • 09:40(IST)

    भारत उम्मीद करेगा की आज यह दोनों दोहरा शतक लगाए, भारत बड़े स्कोर खड़ा कर पाए

  • 09:35(IST)

    भारत की ओर से कल चेतश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे ने शतक लगाया था 

  • 09:30(IST)

    कल भारत ने खेल खत्म होने तक 3 विकेट गिरने के बावजूद 344 रन बना लिए थे

  • 09:23(IST)

    भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट का  आज दूसरा दिन है. थोड़ी ही देर में खेल शुरू होने वाला है.

  • 09:22(IST)

    नमस्कार. फर्स्टपोस्ट हिंदी की लाइव कमेंट्री में आपका स्वागत है.

भारत- श्रीलंका कोलंबो टेस्ट, पहला दिन, Highlights: पुजारा और रहाणे के आगे श्रीलंका हुआ बेबस

भारत और श्रीलंका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच गुरुवार से कोलंबो में खेला जाएगा. पहले टेस्ट मैच में शानदार जीत से उत्साहित टीम इंडिया दूसरे मैच में भी शानदार प्रदर्शन के दम पर सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी.

इन सबके बीच  कप्तान विराट कोहली के सामने सलामी जोड़ी के चयन की दुविधा जरूर होगी. सलामी बल्लेबाज केएल राहुल वायरल की चपेट में आने के कारण पहला टेस्ट नहीं खेल सके थे. उनकी गैर मौजूदगी का हालांकि टीम के प्रदर्शन पर असर नहीं पड़ा और भारत ने 304 रन से पहला टेस्ट जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी.

मुकुंद को रहना पड़ सकता है बाहर

राहुल अब बुखार से उबर चुके हैं और अपनी फिटनेस भी साबित कर दी है. दूसरे सलामी बल्लेबाज के लिए मुकाबला शिखर धवन और अभिनव मुकुंद के बीच होगा. धवन ने गॉल में पांचवां टेस्ट शतक जमाते हुए 168 गेंद में शानदार 190 रन बनाए थे. इससे भारत पहले ही दिन मजबूत स्थिति में पहुंच गया था.

मुकुंद ने दूसरी पारी में अर्धशतक जमाया, लेकिन शायद तब तक बहुत देर हो चुकी थी. राहुल के फिट होने पर मुकुंद को बाहर रहना पड़ सकता है. पिछली बार भी यहां खेलते वक्त भारत को सलामी जोड़ी की इस दुविधा का सामना करना पड़ा था. उस समय धवन और मुरली विजय दोनों बाहर थे और राहुल ने चेतेश्वर पुजारा के साथ पारी का आगाज किया था.

भारत पहले तो, श्रीलंका सातवें स्थान पर

मेजबान टीम के लिए भारत की चुनौती काफी कठिन है. भारत टेस्ट रैंकिंग में पहले और श्रीलंका सातवें स्थान पर है. इससे फासले का पता चलता है. गॉल टेस्ट के बाद यह फासला और बढ़ गया है.

एक साल पहले श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को 3- 0 से हराया था, लेकिन अब हालात एकदम बदल चुके हैं. उस समय पिचें भी अलग थी और श्रीलंकाई आक्रमण भी धारदार था.

चांदीमल पूरी तरह फिट

श्रीलंका के लिए अच्छी खबर यह है कि कप्तान दिनेश चांदीमल निमोनिया से उबर चुके हैं और इस मैच के लिए उपलब्ध होंगे. गॉल में 2015 में उन्होंने भारत के खिलाफ 169 गेंद में 162 रन बनाए थे.

श्रीलंका को उनसे इस प्रदर्शन के दोहराव की उम्मीद होगी. इस मैदान पर दोनों टीमों ने दो-दो टेस्ट मैच जीते हैं. भारत ने पिछली बार 2015 में यहां 117 रन से जीत दर्ज की थी.

0

अन्य बड़ी खबरें

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi