साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. टीम इंडिया तीन बदलावों के साथ मैदान पर उतरी, साहा की जगह पार्थिव, धवन की जगह राहुल और भुवनेश्वर की जगह इशांत को जगह दी गई.
साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज एडेन मार्कराम के 94 रनों की और पहले टेस्ट में फ्लॉप रहे हाशिम अमला की अर्धशतकीय पारी के चलते साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 335 रन बनाए.
भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए. उनके अलावा इशांत शर्मा ने तीन विकेट लिए.
भारत की पहली में एक बार फिर उन्हें ठोस शुरुआत नहीं मिल पाई. 28 रन पर भारत ने दो विकेट खो दिए. इसके बाद कप्तान कोहली मे मोर्चा संभाला और अंत तक टिके रहे. लेकिन दूसरी ओर से कोई खिलाड़ी ज्यादा समय तक उनका साथ नहीं दे पाया और पूरी टीम 307 रन पर ऑलआउट हो गई.
विराट कोहली ने 217 गेंदो पर 153 रन बनाए. इसके साथ ही उन्होंने टेस्ट में अपना 21वां शतक पूरा किया. भारत की पहली पारी में वह आउट होने आखिरी बल्लेबाज थे.
28 रनों की लीड हासिल करने वाली साउथ अफ्रीकी टीम को भारत ने दूसरी पारी शुरुआती झटके देकर मुश्किल में डाल दिया. इसके बाद एल्गर और डिविलियर्स ने पारी को संभाला. पूरी टीम 258 रनों पर ऑलआउट हो गई और भारत को 287 रनों का लक्ष्य दिया.
चौथे दिन भारत ने जब दूसरी पारी की शुरुआत की तो खेल खत्म होने तक तीन विकेट खो बैठा. पहली पारी में 152 रन बनाने वाले कप्तान कोहली भी पांच रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
भारत का कोई भी बल्लेबाज टिक कर नहीं खेल पाया. इसके बाद रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी ने किसी तरह पारी को 100 रन के पार पहुंचाया. दोनों के बीच 54 रनों की पअहम साझेदारी हुई. लेकिन 141 रनों पर साझेदारी टूटते ही कोई नहीं टिक और पूरी टीम 151 रनों पर ढ़ेर हो गई. साउथ अफ्रीका 135 रनों से मैच के साथ सीरीज भी जीत गई.
लुंगी एनगिड़ी को उनके डेब्यू पर शानदार खेल दिखाने के लिए मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया. पहली पारी में एक विकेट लेने वाले लुंगी ने दूसरी पारी में 39 रन देकर छह विकेट झटके.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.