जब कभी भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का बल्ला चलता है तो वह कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लेते हैं, लेकिन इस बार साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछले चार वनडे मैचों में रोहित के बल्ले से रन नहीं निकल रहे और ऐसे में इस सलामी बल्लेबाज ने अपना नाम सबसे कम एवरेज से रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों की सूची में शीर्ष पर लिखवा लिया है. रोहित शर्मा का साउथ अफ्रीका में वनडे मैच में बल्लेबाजी का एवरेज 11.45 रहा. जो कि किसी भी भारतीय खिलाड़ी कम से कम दस पारियों में किसी देश के खिलाफ सबसे कम है.
Rohit Sharma's batting average of 11.45 in ODIs in South Africa - the lowest for any Indian batsman who has played atleast 10 innings in top-order (1-7) in any particular country. #SAvIND
— Umang Pabari (@UPStatsman) February 10, 2018
वांडरर्स वनडे में रोहित पांच रन पर रबाड़ा की गेंद पर उन्हें ही कैच थमा बैठे. इससे पहले वह केपटाउन वनडे में 0, सेंचुरियन वनडे में 15 और डरबन वनडे में मात्र 20 पर ही बना सके थे. यही नहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में भी इनके बल्ले से रन नहीं निकल पाए और केपटाउन टेस्ट की दोनों पारियों में इन्होंने 11 और 10 रन बनाए. हालांकि पिछले साल दिसंबर में रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ जमकर रन बरसाए थे. घरेलू जमीं पर रोहित ने मोहाली वनडे में नाबाद दोहरा शतक जड़ा था. वहीं टी 20 में श्रीलंका के खिलाफ 118 रन की पारी खेली थी.
मोदी ने इस बात का जिक्र किया कि भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, 'क्या अमित शाह यह भूल गए कि 1947 में पाकिस्तान को कांग्रेस की सरकार ने मजा चखाया था
Kesari Trailer Out अक्षय कुमार की 'केसरी' 21 मार्च 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है
कानूनी सलाह के बाद बीसीसीआई करेगी आईसीसी से वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को बैन करने की मांग
ढाका के एक पुराने इलाके चौक बाजार में केमिकल फैक्ट्री के रूप में इस्तेमाल होने वाले एक अपार्टमेंट में आग लगने से कम से कम 69 लोग मारे गए हैं.