भारतीय मेंस टीम जहां 23 जनवरी से न्यूजीलैंड में वनडे सीरीज का आगाज करने वाली है वहीं उसके अगले ही दिन भारत की महिला टीम भी न्यूजीलैंड के खिलफ अपना पहला वनडे मुकाबला खेलेगी. टीनों ही टीमों के हाल बिलकुल जुदा हैं. विराट कोहली की कप्तानी में जहां टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से जीत के घोड़े पर सवार होकर न्यूजीलैंड पहुच है वहीं भारत की महिला टीम के साथ विवादों के साये हैं.
रमेश पोवार करे साथ हुए मिताली राज के विवाद और उसके बाद नए कोच डब्ल्यू वी रमन के साथ भारतीय महिला टीम के ऊपर विवादों को परे रख कर एक नई शुरुआत करने की जिम्मेदारी है.
पूर्व कोच रमेश पोवार और सीओए सदस्य डायना एडुल्जी के साथ विवाद को पीछे छोड़ चुकी भारतीय महिला वनडे टीम की कप्तान मिताली राज ने मंगलवार को कहा कि क्रिकेट ने उन्हें जीवन की प्रतिकूल परिस्थितियों से निकालने में मदद की है और अब वह सबकुछ भुलाकर एक नया आगाज करना चाहती हैं.
पीटीआई के मुताबिक, मिताली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से पहले कहा है, ‘ जो बीत गया, सो बीत गया, मैं आगे बढ चुकी हूं. क्रिकेट ने मुझे यह सिखाया है कि आप शतक बनाएं या जीरो पर आउट हों, आगे बढने के लिये तैयार रहना चाहिये.’ उन्होंने कहा,‘ पेशेवर क्रिकेटर होने के नाते सभी को पता है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए क्या जरूरी है, हम यहां देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और एक यूनिट के रूप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहते हैं.’
साल 2006 के बाद यह भारत की पहली महिला टीम है जो न्यूजीलैंड के दौरे पर है. भारतीय टीम में बस मिताली राज और झूलन गोस्वामी ही ऐसी दो खिलाड़ी हैं जिन्हें पहले इस धरती पर खेलने का अनुभव है. भारतयी टीम यहां तीन वनडे और तीन टी20 मुकाबलों की सीरीज खेलेगी.
(With Agency Input)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.