live
S M L

India vs New Zealand Women T20: सीरीज तो गंवा दी, अब लाज बचाने उतरेगी टीम इंडिया

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले दो टी20 मुकाबले हारने के बाद रविवार को तीसरे टी20 के लिए उतरेगी टीम इंडिया

Updated On: Feb 10, 2019 10:57 AM IST

Bhasha

0
India vs New Zealand Women T20: सीरीज तो गंवा दी, अब लाज बचाने उतरेगी टीम इंडिया

भारतीय महिला टीम रविवार को जब न्यूजीलैंड के खिलाफ के तीसरे और अंतिम टी20 मैच के लिए मैदान में उतरेगी तो उसकी कोशिश सांत्वना जीत दर्ज कर आत्मसम्मान बचाने की होगी.  कप्तान हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में टीम पिछले मैच में बल्लेबाजी विभाग में सुधरे प्रदर्शन को इस मैच में भी जारी रखना चाहेगी.

वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम करने वाली भारतीय टीम तीन मैचों की टी20 सीरीज में लय बरकरार नहीं रख सकी और शुरूआती दो मैच गंवा कर सीरीज भी हार गई. आईसीसी टी20 विश्वकप के लिए टीम तैयार करने की बात ध्यान में रखते हुए भारत ने पहले दो मैचों में अनुभवी बल्लेबाज मिताली राज को मौका नहीं दिया. यह तो आने वाले समय में ही पता चल पाएगा कि टीम प्रबंधन को इस फैसले से फायदा होता है या नहीं, लेकिन पहले दो मैचों के नतीजे को देखें तो यह फैसला उत्साहजनक नहीं रहा, भारतीय टीम पहला मैच 23 रन और दूसरा मैच चार विकेट से हार गई.

harmanpreet kaur

श्रृंखला गंवाने के बाद हरमनप्रीत ने कहा था, ‘ हम टीम तैयार कर रहे हैं. आज भले ही दिक्कतें हैं लेकिन भविष्य में हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे जब इन खिलाड़ियों को अनुभव हो जाएगा.’

इन दोनों मैचों में भारतीय टीम 140 रन के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सकी जिसे न्यूजीलैंड जैसी शीर्ष टीम के खिलाफ कम स्कोर माना जाता है.

टीम के साथ सबसे बड़ी समस्या मध्यक्रम के बल्लेबाजों का रन नहीं बनना है, स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्ज पहले दो मैचों में टीम की शीर्ष स्कोरर रही. श्रृंखला के पहले मैच में पदार्पण करने वाली प्रिया पूनिया की बल्लेबाजी में अनुभव की कमी साफ दिखी लेकिन टीम को सबसे ज्यादा निराशा कप्तान हरमनप्रीत के खराब प्रदर्शन से हुई है.

भारतीय कप्तान ने श्रृंखला के पहले दो मैचों में क्रमश: 17 और पांच रन की पारी खेली. उनकी खराब बल्लेबाजी का एक कारण एकदिवसीय श्रृंखला के दौरान बल्ले से ज्यादा मौका नहीं मिलना भी है.

उन्होंने कहा, ‘हमने सीरीज भले ही नहीं जीती लेकिन बहुत कुछ सीखा. हमारे पास युवा टीम है और बहुत कम खिलाड़ी 30 से अधिक मैच खेले हैं. अधिकांश खिलाड़ियों ने दस से कम टी20 खेले हैं लिहाजा हमने काफी कुछ सीखा.’ टीम के लिए दीप्ति शर्मा की भूमिका का निर्धारण भी बड़ी समस्या रही है, ऑफ स्पिनर के तौर पर वह राधा यादव की तरह रन रोकने में असफल रही हैं. वह लेग स्पिनर पूनम यादव की तरह आक्रामक गेंदबाजी भी नहीं कर पा रही हैं. बांएं हाथ की बल्लेबाज के तौर पर वह अंतिम ओवरों में बड़े शॉट खेलने में भी नाकाम रही हैं.

एकदिवसीय श्रृंखला के पहले दो मैचों को गंवाने के बाद वाइट फर्न्स (न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम) लगातार तीन मैच जीतने में सफल रही। तीसरे एकदिवसीय में 57 रन बनाने वाली अनुभवी सुजी बेट्स ने दूसरे टी20 में मैच जीतने वाली 62 रन की पारी खेली.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi