live
S M L

India vs New Zealand Women: कोच बदल गए लेकिन मिताली को नहीं मिली प्लेइंग इलेवन में जगह

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में मिताली राज प्लेइंग इलेवन से बाहर

Updated On: Feb 06, 2019 09:05 AM IST

FP Staff

0
India vs New Zealand Women: कोच बदल गए लेकिन मिताली को नहीं मिली प्लेइंग इलेवन में जगह

हाल के दिनों में भारत की महिला क्रिकेट टीम में जो विवाद पैदा हुआ था उसकी बहुत बड़ी वजह टी 20 की प्लेइंग इलेवन से मिताली राज की छुट्टी थी. वेस्टइंडीज में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में भारत की अनुभवी खिलाड़ी मिताली राज की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी गई थी. इसके बाद शुरू हुए विवाद ने भारत की महिला टीम के कोच रमेश पोवार की बलि ले ली.

यह भी पढ़ें: मिताली राज ले सकती हैं टी20 से रिटायरमेंट, इंग्लैंज केखिलाफ घरेलू सीरीज में खेलेंगे आखिरी बार

पोवार के जाने और डब्ल्यू वी रमन के आने के बाद भारत पहला टी 20 मुकाबले खेलने बुधवार को उतरा है. न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मुकाबले मे भी मिताली राज को प्लेइग इलेवन में जगह नहीं दी गई है.

मिताली की कप्तानी में न्यूजीलैंड के खिलाफ वऩडे सीरीज जीतने के बाद अब हरमनप्रीत की कप्तानी में टी20 सीरीज की बारी है. ऐस में अब मिताली का फिर से प्लेइंग इलेवन में ना होना किसी विवाद को जन्म देता है या नहीं यह देखने वाली बात होगी.

इससे पहले खबर आई थी कि मिताली जल्दी ही टी20 क्रिकेट से संन्यास ले सकती हैं. ऐसे में सवाल है कि क्या संन्यास से पहले उन्हें मैदान पर उतरने का मौका मिलता है या नहीं.

इस मैच में प्रिया पुनिया को पहली बार टी20 में भारत की ओर से खेलने का मौका मिला है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi