live
S M L

IND vs NZ Women : 'न्यूजीलैंड का व्हाइटवॉश करके ही दम लेगी टीम इंडिया'

न्यूजीलैंज केकिलाफ सीरीजमें 2-0 की अजेय बढ़त बनाने के बाद बोली कप्तान मिताली राज

Updated On: Jan 29, 2019 09:13 PM IST

Bhasha

0
IND vs NZ Women : 'न्यूजीलैंड का व्हाइटवॉश करके ही दम लेगी टीम इंडिया'

भारत की महिला टीम की कप्तान मिताली राज ने मंगलवार को दूसरे एकदिवसीय में जीत के बाद कहा कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम का लक्ष्य न्यूजीलैंड के खिलाफ इस सीरीज में सूपड़ा साफ करने का है. भारतीय टीम ने तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मैच आठ विकेट से अपने नाम किया. इससे पूर्व टीम ने पहले एकदिवसीय को नौ विकेट से जीता था. तीसरा वनडे शुक्रवार को खेला जाएगा. मिताली ने कहा, ‘ हम निश्चित तौर पर 3-0 से जीतना चाहेंगे. इसके साथ ही हम युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहेंगे.’

उन्होंने कहा, ‘शुरूआत में कई लोगों ने मुझसे पूछा था कि क्या ऐसी पिचों पर स्पिनर प्रभावी गेंदबाजी कर पाएंगे. स्पिनरों ने शानदार प्रदर्शन किया और स्मृति (मंधाना) तथा जेमिमा रोड्रिगेज काफी रन बना रही हैं.’

भारतीय टॉप ऑर्डर के दमदार प्रदर्शन के कारण टीम की स्टार बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर को अभी तक बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला है. मिताली ने कहा, ‘बल्लेबाजों को परखने का पूरा मौका नहीं मिला एक मायने में यह अच्छा है क्योंकि जिसे भी मौका मिल रहा है वह अच्छा कर रहा है.’  टी20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिलने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘जब और जैसे भी बल्लेबाजों को मौका मिलता है वे परिस्थितियों के मुताबिक खेलते हैं हां, हर बल्लेबाज चाहेगा कि वह मैदान पर उतरे और रन बनाए.’

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi