live
S M L

India vs New Zealand Women: शतक से ज्यादा इस बात की है स्मृति मंधाना को खुशी

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मुकाबले में मंदाना के शतक ने भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई

Updated On: Jan 24, 2019 09:39 PM IST

FP Staff

0
India vs New Zealand Women: शतक से ज्यादा इस बात की है स्मृति मंधाना को खुशी

न्यूजीलैंड दौरे पर गई भारत की महिला टीम ने पुरुष टीम की ही तरह जीत के साथ आगाज किया है. भारत की इस जीत की हीरो रही समृति मंदाना जिन्होंने जोरदार शतक जड़कर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.

सलामी बल्लेबाज स्मृति मंदाना को खुशी है कि न्यूजीलैंड के उन्होंने अपना विकेट इनाम में नहीं दिया और एकदिवसीय सीरीज के पहले मैच में शतक जड़ा. मंदाना ने 104 गेंदों पर 105 रन बनाए जो उनका वनडे में चौथा शतक है. उन्होंने सलामी बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स (नाबाद 81) के साथ 190 रन की साझेदारी की जिससे भारत ने यह मैच नौ विकेट से जीता.भारत को जब केवल तीन रन की दरकार थी तब मंदाना आउट हो गईं थीं.

 

 

उन्होंने मैच के बाद कहा, ‘मैं 70 या 80 रन के आसपास आउट हो रही थी इसलिए मैंने खुद से कहा कि गलत शॉट मत लगाओ, हवा में कोई शॉट नहीं खेलो और एक दो रन लेकर आगे बढ़ो. मैं ऐसा करने से वास्तव में खुश हूं.’ मंदाना ने कहा, ‘मैं अपनी रणनीति पर कायम रही और टीम को जीत दिलाई. अगर मैंने तीन रन और बनाए होते तो मुझे और खुशी होती.’

(इनपुट भाषा)

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi