live
S M L

Ind vs NZ, 3rd T20: हैमिल्टन में हार के साथ पाकिस्तान की बराबरी करने से चूका भारत

पाकिस्तान के नाम लगातार 11 टी20 सीरीज जीतने का रिकॉर्ड है, जिसकी बराबरी करने का मौका भारत के पास

Updated On: Feb 10, 2019 05:43 PM IST

FP Staff

0
Ind vs NZ, 3rd T20: हैमिल्टन में हार के साथ पाकिस्तान की बराबरी करने से चूका भारत

न्यूजीलैंड के खिलाफ हैमिल्टन टी20 हारने के साथ भारत  सीरीज भी हार गया. इस हार के साथ भारत पाकिस्तान के रिकॉर्ड की बराबरी करने से चूक गया. पिछली 10 टी20 सीरीज में अजेय रही भारतीय टीम के पास न्यूजीलैंड को मात देकर लगातार 11 टी20 सीरीज जीतने का मौका था लेकिन वह ऐसा नहीं कर सके. पाकिस्तान के नाम लगातार 11 टी20 सीरीज जीतने का रिकॉर्ड है.

पाकिस्‍तान के इस अजेय क्रम पर साउथ अफ्रीका ने रोका था. साउथ अफ्रीका ने इसी माह पाकिस्‍तान के खिलाफ खेले गए तीन मैचों की टी20 सीरीज में पाकिस्‍तान को 21 से हरा कर उसके अजेय अभियान को थाम दिया था. टी20 विश्‍व कप के बाद से यह पाकिस्‍तान की पहली हार थी. पाकिस्‍तान का अजेय अभियान 2016 में इंग्‍लैंड के खिलाफ शुरु हुआ था, जो पिछले साल नवंबर तक न्‍यूजीलैंड के खिलाफ तक जारी रहा.

पाकिस्‍तान का अजेय अभियान थमने के बाद भारत के विश्‍व रिकॉर्ड की बराबरी करने का एक सुनहरा मौका है. भारत अभी 10 टी20 सीरीज में अजेय है. इसमें आठ में जीत हासिल हुई तो दो ड्रॉ रहे. भारत का यह सफर 2017 में श्रीलंका के खिलाफ शुरु हुआ था, जो अभी त‍क जारी है. हालांकि इस सफर ने भारत ने दो बार ऑस्‍ट्रेलिया का सामना किया और दोनों बार सीरीज को ड्रॉ करवाया.

भारत का अजेय सफर

2017: भारत ने श्रीलंका को 1-0 से हराया.

2017-18: भारत ने ऑस्‍ट्रेलिया के साथ 1-1 से ड्रॉ खेला.

2017-18: न्‍यूजीलैंड को 2-1 से हराया.

2017-18: श्रीलंका को 3-0 से हराया.

2017-18: साउथ अफ्रीका को 2-1 से मात दी.

2017-2018: निदाहास ट्रॉफी अपने नाम की.

2018: ऑयरलैंड को 2-0 से हराया.

2018: इंग्‍लैंड को 2-1 से हराया.

2018-19: वेस्‍टइंडीज को 3-0 से हराया.

2018-19: ऑस्‍ट्रेलिया से 1-1 से ड्रॉ खेला.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi