हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
भारत ने दूसरे वनडे में भी मेजबान न्यूजीलैंड को बुरी तरह से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली. पहले वनडे मं आठ विकेट और दूसरे में 90 रन से हार मिलने के बाद न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने कहा कि उनके बल्लेबाजों के लिए भारत के खिलाफ सीरीज के बाकी मैचों में चुनौती शीर्षक्रम पर बड़ी साझेदारियां बनाने की है.
स्टीड ने कहा कि प्रदर्शन में सुधार आया है लेकिन अभी भी यह आशातीत नहीं है. उन्होंने कहा कि भारतीय टीम ने अच्छी बल्लेबाजी की और उन्हें लगा कि 350 से अधिक रन हो जाएंगे. लेकिन खुशी है कि आखिर में गेंदबाजी बेहतर रही. आखिर में ब्रेसवेल ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन किसी भी मायने में यह मुकम्मिल प्रदर्शन नहीं था. कीवी कोच ने कहा कि हमने शीर्षक्रम में अच्छी साझेदारियां नहीं की, जो श्रीलंका के खिलाफ हमारी ताकत थी. बल्लेबाजी ईकाई के रूप में हमारे लिए अगले तीन मैचों में बड़ी चुनौती अच्छी साझेदारियां निभाने की होगी. पहले और दूसरे वनडे मैचों में मेजबान की ओर से कोई बड़ी साझेदारी नहीं हो पाई. शीर्ष क्रम भी भारतीय अटैक का डटकर सामना नहीं कर पाया. हालांकि नेपियन वनडे में मेजबान कप्तान केन विलियमसन ने अर्धशतकीय पारी खेली थी, लेकिन उनके अलावा बाकी और कोई बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं पाया.