live
S M L

Ind vs NZ: पिछली बार हाथ नहीं लगी थी एक भी जीत, क्या इस बार बदलेंगे आंकड़े

भारत पिछली बार साल 2014 में धोनी की कप्तानी में न्यूजीलैडं दौरे पर गई थी और बुरी तरह फ्लॉप रही थी

Updated On: Jan 21, 2019 10:09 PM IST

FP Staff

0
Ind vs NZ: पिछली बार हाथ नहीं लगी थी एक भी जीत, क्या इस बार बदलेंगे आंकड़े

भारत ने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज और वनडे सीरीज जीतकर इतिहास रच दिया. भारतीय टीम अब न्यूजीलैंड दौरे के लिए ऑक्लैंड पहुंच चुकी है. भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. भारत के पास मौका है कि वह अपनी जीत का सिलसिला जारी रखें और पिछले दौरे के रिकॉर्ड को बदल दे.

वनडे की नंबर दो भारतीय टीम के लिए यह चुनौती इतनी आसान नहीं रहने वाली है. न्यूजीलैंड की टीम इस समय अच्छे फॉर्म में हैं. ऐसे में उन्हें उनकी धरती पर मात देना आसान नहीं होने वाला है. कीवी टीम इस वक्त जोरदार लय में ही और उसमें हाल ही में श्रीलंका को अपने ही घर पर 3-0 से मात दी है. तीनों ही मैच में टीम ने 300 से ज्यादा बनाए थे. दो बार वह 350 से उपर का स्कोर खड़ा कर चुकी हैं. ऐसे में अब देखना होगा कि कोहली एंड कंपनी स्क़ॉट स्टाइरिस की चुनौती का जवाब किस तरह से देती है.

India's paceman Bhuvneshwar Kumar (C) celebrates dismissing Australia's Aaron Finch with teammates during the first one-day International (ODI) match at the Sydney Cricket Ground in Sydney on January 12, 2019. (Photo by Saeed Khan / AFP) / -- IMAGE RESTRICTED TO EDITORIAL USE - STRICTLY NO COMMERCIAL USE --

भारत पिछली बार साल 2014 में धोनी की कप्तानी में न्यूजीलैंड दौरे पर गई थी और बुरी तरह फ्लॉप रही थी. भारत इस पूरे दौरे में एक भी मैच जीतने में कामयाब नहीं रही थी. दोनों टीमों के बीच पांच वनडे और दो टेस्ट मैच खेले गए. न्यूजीलैंड ने वनडे सीरीज 4-0 से अपने नाम किया था, जबकि एक मैच टाई रहा था. अगर कुल मैचों की बात करें तो भारत ने 34 मैच खेले हैं जिसमें से वह केवल 10 ही जीतने में कामयाब हो पाई है. कोहली की ब्रिगेड के पास मौका है कि वर्ल्डकप से पहले न्यूजीलैंड पर जीत हासिल करके आत्मविश्वास पुख्ता करे

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi