भारत ने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज और वनडे सीरीज जीतकर इतिहास रच दिया. भारतीय टीम अब न्यूजीलैंड दौरे के लिए ऑक्लैंड पहुंच चुकी है. भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. भारत के पास मौका है कि वह अपनी जीत का सिलसिला जारी रखें और पिछले दौरे के रिकॉर्ड को बदल दे.
वनडे की नंबर दो भारतीय टीम के लिए यह चुनौती इतनी आसान नहीं रहने वाली है. न्यूजीलैंड की टीम इस समय अच्छे फॉर्म में हैं. ऐसे में उन्हें उनकी धरती पर मात देना आसान नहीं होने वाला है. कीवी टीम इस वक्त जोरदार लय में ही और उसमें हाल ही में श्रीलंका को अपने ही घर पर 3-0 से मात दी है. तीनों ही मैच में टीम ने 300 से ज्यादा बनाए थे. दो बार वह 350 से उपर का स्कोर खड़ा कर चुकी हैं. ऐसे में अब देखना होगा कि कोहली एंड कंपनी स्क़ॉट स्टाइरिस की चुनौती का जवाब किस तरह से देती है.
भारत पिछली बार साल 2014 में धोनी की कप्तानी में न्यूजीलैंड दौरे पर गई थी और बुरी तरह फ्लॉप रही थी. भारत इस पूरे दौरे में एक भी मैच जीतने में कामयाब नहीं रही थी. दोनों टीमों के बीच पांच वनडे और दो टेस्ट मैच खेले गए. न्यूजीलैंड ने वनडे सीरीज 4-0 से अपने नाम किया था, जबकि एक मैच टाई रहा था. अगर कुल मैचों की बात करें तो भारत ने 34 मैच खेले हैं जिसमें से वह केवल 10 ही जीतने में कामयाब हो पाई है. कोहली की ब्रिगेड के पास मौका है कि वर्ल्डकप से पहले न्यूजीलैंड पर जीत हासिल करके आत्मविश्वास पुख्ता करे
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.