live
S M L

IND vs NZ: दर्शकों ने दिखाए #MeToo पोस्‍टर, कीवी ऑलराउंडर के विरोध में बोले 'नो मीन्‍स नो'

भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच खेले गए दोनों मैचों में दर्शकों ने #MeToo और 'नाे मीन्‍स नो' लिखे पोस्‍टर दिखाकर कीवी खिलाड़ी का विरोध किया

Updated On: Feb 09, 2019 11:26 AM IST

FP Staff

0
IND vs NZ: दर्शकों ने दिखाए #MeToo पोस्‍टर, कीवी ऑलराउंडर के विरोध में बोले 'नो मीन्‍स नो'

भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच चल रहे टी20 सीरीज में मैदान के बाहर दर्शक कीवी खिलाड़ी स्‍कॉट कुगलेन का जमकर विरोध कर रहे हैं. यह कीवी खिलाड़ी जब भी मैदान पर आता, तो खेल प्रेमी इसके खिलाफ खड़े हो रहे हैं. वेलिंग्‍टन और इसके बाद ऑकलैंड में कुगलेन का जमकर विरोध किया गया. शुक्रवार को भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच खेले गए तीन मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मैच में दर्शकों ने #MeToo लिखे  पोस्‍टर दिखाए, जिस पर लिखा था कि 'जागो न्‍यूजीलैंड क्रिकेट, #MeToo'.

दरअसल कुगलेन को टीम में शामिल करने का विरोध कर रहे हैं, जिन्‍हें दो साल पहले रेप का दोषी नहीं पाया गया था. कुगलेन पर एक महिला ने 2105 में रेप का आरोप लगाया था, जिसके बाद वह 2017 में इस आरोप से दोषमुक्‍त हो गए थे. हालांकि सबूत इस क्रिकेटर के खिलाफ थे.

जिसके विरोध ऑकलैंड में देखने को मिला. इससे पहले वेलिंग्‍टन में भी नो मीन्‍स नो के पोस्‍टर दिखाकर इस खिलाड़ी का विरोध किया गया था. इसके बाद सुरक्षा अधिकारियों ने पोस्‍टर को जब्‍त करते हुए इसे दिखाने वाली महिला को भी सीट से दूर कर दिया था. इस घटना के मामले में न्‍यूजीलैंड क्रिकेट के अधिरकारियों ने माफी मांगते हुए कहा था कि यह ओवर रिएक्‍शन है. शुक्रवार को यह विरोध ईडन पार्क में दिखा.

इस खिलाड़ी पर आरोप लगा था कि वह हेमिल्‍टन के एक बार में एक महिला से मिले थे, जिसे वह इस घटना से पहले नहीं जानते थेथे. 17 मई 2015 को वह अपने अपार्टमेंट जाने से पहले वे वहां पर मिले. जहां महिला ने आरोप लगाया कि कुग्‍लेन ने उनका रेप किया है. महिला का कहना था कि उन्‍होंने इस कीवी खिलाड़ी को कई बार मना किया, लेकिन वह नहीं माने.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi