हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज में भारत ने पहला मैच आसानी से अपने नाम कर लिया. भारत की इस जीत में सबसे बड़ा गेंदबाजों का रहा, जिन्होंने मेजबान को 157 रन पर ही रोक दिया. तेज गेंदबाज ने तीन विकेट लिए तो एक बार फिर कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की जोड़ी अपना लोहा मनवाने में कामयाब रही. कलाई और उंगली स्पिनर की इस जोड़ी ने कुल 6 विकेट लिए.इस जोड़ी ने अभी तक 36-36 वनडे खेले हैं और जब यह जोड़ी एक साथ मैदान पर होती है तो टीम को फिर जीतने से कोई नहीं रोक सकता. लेकिन पिछले कुछ समय से यह जोड़ी एक साथ मैदान पर नहीं उतर पा रही थी. और दोनों ही गेंदबाजों को मैदान पर एक दूसरे ही कमी भी खलती थी.
चाइनामैन कुलदीप ने बीसीसीआई टीवी से बात करते हुए कहा कि जब चहल गेंदबाजी नहीं करते हैं तो मैदान पर उन्हें उनकी कमी खलती है. कुलदीप ने कहा कि चहल के ना होने से उन्हें काफी चीजों में उनकी कमी का अहसास होता है.
कुलदीप ने कहा कि हम दोनों एक दूसरे को अच्छे तरह से समझते हैं. दोनों एक दूसरे की गेंदबाजी को भी समझते हैं और पिच भी. कई बार चहल के बाद वह गेंदबाजी करते हैं तो हम लोग पिच के बर्ताव और बल्लेबाज को लेकर बात करते रहते हैं.