हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शुक्रवार को स्वीकार किया कि न्यूजीलैंड टीम टी20 सीरीज में जीत की हकदार थी, लेकिन यह भी कहा कि उनकी युवा टीम ने इस हार से उपयोगी सबक सीखे हैं. न्यूजीलैंड ने भारत को दूसरे टी20 में चार विकेट से हराकर सीरीज में 2- 0 की विजयी बढ़त बना ली है. तीसरा मैच रविवार को खेला जायेगा जो औपचारिकता का ही होगा.
हरमनप्रीत ने मैच के बाद कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि न्यूजीलैंड ने हमसे बेहतर खेला और जीते. मैं सीरीज हारने से निराश नहीं हूं. हम यहां अच्छा क्रिकेट खेलने आए थे और हमने खेला. हरमनप्रीत ने कहा कि हमने सीरीज भले ही नहीं जीती, लेकिन बहुत कुछ सीखा. हमारे पास युवा टीम है और बहुत कम खिलाड़ी 30 से अधिक मैच खेले हैं. अधिकांश खिलाड़ियों ने दस से कम टी20 खेले हैं लिहाजा हमने काफी कुछ सीखा. हरमनप्रीत ने कहा कि हम टीम तैयार कर रहे हैं. आज भले ही दिक्कतें हैं लेकिन भविष्य में हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे जब इन खिलाड़ियों को अनुभव हो जाएगा. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 135 रन बनाए थे, जवाब में न्यूजीलैंड ने निर्धारित ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया.