महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर जिस खिलाड़ी की तारीफ करते नहीं थकते हों तो उसमें कुछ खास बात तो होगी. ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को हाल ही में 'कॉफी विद करण' शो पर महिलाओं के खिलाफ विवादास्पद बयान देने के कारण प्रतिबंधित कर दिया गया था. प्रतिबंध हटने के बाद उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में मैदान पर पहली बार कदम रखा. उस मैच में उनके प्रदर्शन की तारीफ हुई थी. सुनील गावस्कर ने कहा था कि उनके आने से भारतीय वनडे टीम संतुलित हुई है.
उन्हीं हार्दिक पांड्या ने वेलिंगटन में खेले गए पांचवें वनडे में मैदान पर कहर बरपा दिया. पांड्या ने वक्त की नजाकत को देखते हुए बल्लेबाजी की और छक्कों-चौकों की बारिश कर दी. भारत ने 46वें ओवर में 203 रन पर सात विकेट खो दिए थे. ऐसे में अगर स्कोर को 250 के पार ले जाना था तो आक्रमण की जरूरत थी. इस वक्त बल्लेबाजी करने आए हार्दिक पांड्या ने स्पिनर टॉड एस्टल के खिलाफ हमला बोल दिया और उनके ओवर में लगातार तीन छक्के लगाए.
ये भी पढ़ें- AUS v SL, 2nd Test at Canberra : ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के सामने रखा 516 रनों का विशाल लक्ष्य
पांड्या यहीं नहीं रुके और अगले ओवर में बोल्ट की गेंद पर भी छक्का लगाया. 49वां ओवर फेंकने आए नीशम के खिलाफ पांड्या ने दो चौके और एक छक्का लगाया. वह इसी ओवर में लपके गए. उन्होंने 22 गेंदों में 45 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. उनकी मदद से भारत ने 49.5 ओवरों में ऑलआउट होते हुए 252 रन बना डाले.
पांड्या ने न्यूजीलैंड के खिलाफ उसी की सरजमीं पर 204.54 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. ऐसा कारनामा आज तक कोई अन्य भारतीय बल्लेबाज नहीं कर सका था. दुनिया में सिर्फ शाहिद आफरीदी और अब्दुल रज्जाक ही इस करिश्मे को अंजाम दे पाए हैं. अफरीदी ने 2011 में 260 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे. वहीं 2015 में उन्होंने ही 231.03 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. अब्दुल रज्जाक ने वेलिंगटन में 2004 में 222.50 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे.
ये भी पढ़ें- West Indies vs England : कोहली की तरह अल्जारी जोसफ ने भी दिखाया वह अलग मिट्टी के बने हुए हैं
Highest SR for batsmen in an ODI v NZ in NZ: (Min.20 balls faced)
260.00 - Shahid Afridi, Christchurch, 2011 231.03 - Shahid Afridi, Wellington, 2015 222.50 - Abdul Razzaq, Wellington, 2004 204.54 - Hardik Pandya, Wellington, 2019*#NZvIND— Umang Pabari (@UPStatsman) February 3, 2019
हार्दिक पांड्या ने चौथी बार किसी गेंदबाज के खिलाफ लगातार तीन छक्के लगाए हैं. इसके पहले 2017 में उन्होंने पाकिस्तान के इमाद वसीम के खिलाफ, 2017 में ही शादाब खान के खिलाफ, 2017 में ही एडम जांपा के खिलाफ ये कमाल किया था.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.