live
S M L

India vs New Zealand, 5th ODI : थम गया रोहित शर्मा का वनडे क्रिकेट में सुनहरा सफर

यह चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के बाद पहली वनडे सीरीज है, जिसमें भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के बल्‍ले से शतक नहीं निकला है

Updated On: Feb 03, 2019 10:53 AM IST

FP Staff

0
India vs New Zealand, 5th ODI : थम गया रोहित शर्मा का वनडे क्रिकेट में सुनहरा सफर

भारत के कार्यवाहक कप्तान रोहित शर्मा के वनडे क्रिकेट में चल रहे सुनहरे सफर पर वेलिंगटन में न्यूजीलैंड के खेले जा रहे पांचवें और आखिरी वनडे मैच में विराम लग गया. यह चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के बाद पहली वनडे सीरीज है, जिसमें भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के बल्‍ले से शतक नहीं निकला है. वरना हिटमैन रोहित शर्मा को विरोधी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाने के लिए जाना जाता है.

पांचवें और आखिरी वनडे मैच में रविवार को रोहित शर्मा को न्यूजीलैंड के मैट हैनरी ने अपना शिकार बनाया. भारत का ये विध्वंसक बल्लेबाज केवल दो रन ही बना सका. रोहित शर्मा पिछली दस वनडे सीरीज या टूर्नामेंट में शतक लगाने में सफल रहे थे. रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में 87 रन का पारी खेली थी. इस सीरीज में एक यही मौका ता जब वह उस बड़ी पारी को शतक में बदल सकते थे.

ये भी पढ़ें- India vs New Zealand, 5th ODI : ट्रेंट बोल्‍ट ने शिखर धवन को आउट कर बनाया रिकॉर्ड

इसके अलावा रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में 62 रन का पारी खेली थी. पहले वनडे में वह केवल 11 और चौथे में सात रन बना सके थे. उन्होंने पिछला शतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाया था. रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी वनडे मं 133 रन की बड़ी पारी खेली थी.

ये भी पढ़ें- India vs New Zealand 5th ODI : वेलिंगटन में लड़खड़ाई टीम इंडिया, महज 18 रन पर गंवाए चार विकेट

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi