live
S M L

IND vs NZ: विकेट के पीछे फिर दिखी धोनी की बिजली जैसी फुर्ती, अंपायर को भी समझने में लग गया समय VIDEO

धोनी ने सेकंड से भी कम समय में सेफर्ट को स्‍टंप आउट किया

Updated On: Feb 10, 2019 02:40 PM IST

FP Staff

0
IND vs NZ: विकेट के पीछे फिर दिखी धोनी की बिजली जैसी फुर्ती, अंपायर को भी समझने में लग गया समय VIDEO

विकेट के पीछे अगर एमएस धोनी हो तो हर मैच में कुछ नया और चौकाने वाला देखने को मिलेगा. भले ही धोनी विकेट के पीछे खड़े होते हो, लेकिन वहां से पूरे स्‍टेडियम पर नजर डाल लेते हैं. उनकी फुर्ती भी किसी से छिपी नहीं हैं. जितना समय पल‍क झपकने में लगता है, उतने में तो वह बल्‍लेबाज को ही पवेलियन भेज देते हैं. न्‍यूजीलैंड में खिलाफ रविवार को हैमिल्‍टन टी20 में एक बार फिर धोनी ने अपनी बिजली जैसी फुर्ती का नमूना पेश किया.

उन्‍होंने कुलदीप यादव की गेंद पर सेफर्ट को इतनी तेज स्‍टंप आउट किया तो स्‍टेडियम में मौजूद दर्शक समेत अंपायर को भी सझमने में कुछ सेकंड का समय लग गया. धोनी को सेफर्ट को एक सेकंड से भी कम समय में स्‍टंप आउट किया. चाइनामैन की गुगली पर सेफर्ट चूक और जितनी दूर में वह वापस क्रीज में आते, उतने में तो धोनी ने बेल्‍स गिरा दी थी. सेफर्ट ने 25 गेंदों पर 43 रन बनाए.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi