live
S M L

IND vs NZ: कहां गई भारतीय कप्‍तान की जर्सी? कभी शंकर तो कभी पांड्या से ली मदद...

रोहित शर्मा ने ऑकलैंड और हैमिलटन दोनों मैच में खुद की जर्सी नहीं पहनी थी

Updated On: Feb 10, 2019 05:43 PM IST

FP Staff

0
IND vs NZ: कहां गई भारतीय कप्‍तान की जर्सी? कभी शंकर तो कभी पांड्या से ली मदद...

मैच में भारत की स्थिति जो कुछ भी हो. लेकिन फिलहाल इस समय सबकी जुबान पर एक ही सवाल है कि भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा की जर्सी कहां गई? सोशल मीडिया पर हर कोई इसका जवाब मांग रहा है. हालांकि कुछ का कहना है कि यह रोहित का टोटका है. विराट कोहली के छुट्टियों पर जाने के बाद उनके बल्‍ले से रन नहीं निकल रहे थे. लेकिन जब से उन्‍होंने अपनी जर्सी उतारी है रन बनने लगे हैं. हालांकि ज्‍यादातर लोग रोहित के खुद की जर्सी पहनकर मैदान पर न उतरने के पीछे व्‍यवस्‍था को जिम्‍मेदार ठहरा रहे हैं. कारण जो भी हो, लेकिन रोहित के प्रशंसक तो उनकी जर्सी ढूढ़ने में लगे हैं.

न्‍यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में ऑकलैंड में रोहित शर्मा ने विजय शंकर की जर्सी पहनी थी. उन्होंने  शंकर की 59 नंबर की जर्सी पहनकर अर्धशतक जड़ा था. वहीं हैमिल्‍टन में वह हार्दिक पांड्या की जर्सी पहनकर आए और 33 नंबर की जर्सी में भी उनका बल्‍ला चल रहा है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi