live
S M L

India vs New Zealand 2nd T20 : रोहित शर्मा ने हवा में उड़ा दिए धोनी-कोहली के रिकॉर्ड्स!

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में रोहित शर्मा ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

Updated On: Feb 10, 2019 11:00 AM IST

FP Staff

0
India vs New Zealand 2nd T20 : रोहित शर्मा ने हवा में उड़ा दिए धोनी-कोहली के रिकॉर्ड्स!

न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड मे खेले जा रहे दूसरे टी20 मुकाबले भारत को लिए करो या मरो के हालात थे तो कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला भी जमकर बोला. रोहित ने इस पारी ने शानदार अर्द्धशतक तो जड़ा ही साथ कुछ ऐसे रिकॉर्ड भी बना दिए जिनपर उनके फैंस को नाज होगा.

 

रोहित ने इस मैच में 50 रन की पारी खेली और अब उनके नाम टी20 क्रिकेट में 2288 रन दर्ज हो गए हैं. टी 20 क्रिकेट में यह किसी भी बल्लेबाज के नाम सर्वाधिक रन हैं, रोहित ने इसके साथ ही कीवी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.गप्टिल के नाम 2272 रन हैं.

 

सिर्फ रन ही नहीं बल्कि छक्के लगाने के मामले में भी रोहित ने रिकॉर्ड बुक को फिर से लिख दिया.

रोहित ने अब इंटरनेशनल क्रिकेट में 349 छक्के जड़ दिए हैं. वह इंटरनेशनल मुकाबलों में सबले ज्यादा छक्के जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. हालांकि रोहित का यह रिकॉर्ड टूट सकता है क्योंकि उन्होंने जिन एमएस धोनी की 348 छक्कों की रिकॉर्ड तोड़ा है वह भी अभी इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे हैं.

 

रोहित ने धोनी ही नहीं बल्कि विराट कोहली के रिकॉर्ड को भी तोड़ है. रोहित अब टी20 क्रिकेट में सबसे अधिक अर्द्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं, उनके नाम 20 फिफ्टी दर्ज हो गई हैं जबकि कोहली के नाम 19 और गप्टिल के नाम 16 अर्द्धशतक दर्ज हैं.

 

रोहित शर्मा टी20 क्रिकेट में 100 छक्के लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे आगे क्रिस गेल और मार्टिन गप्टिल ही हैं.

 

 

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi