live
S M L

Ind vs NZ, 2nd T20: डेरली मिचेल के विवादित विकेट ने फिर डीआरएस पर उठाए सवाल

न्यूजीलैंड की पारी के छठे ओवर में मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज डेरली मिचेल को विवादित रूप से आउट करार दिया गया

Updated On: Feb 08, 2019 03:10 PM IST

FP Staff

0
Ind vs NZ, 2nd T20: डेरली मिचेल के विवादित विकेट ने फिर डीआरएस पर उठाए सवाल

भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रहे दूसरे टी20 मैच में एक बार फिर कीवी खिलाड़ी डीआरएस के फैसले से नाराज नजर आए. यह वाकया तब हुआ जब क्रीज पर केन विलियमसन और डेरली मिचेल मौजूद थे.

न्यूजीलैंड की पारी के छठे ओवर में मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज डैरेल मिचेल को विवादित रूप से आउट करार दिया गया.क्रुणाल पांड्या की गेंद पर मिचेल को अंपायर ने एलबीडब्ल्यू आउट दिया. इसके बाद बल्लेबाज ने रिव्यू लेकर अंपायर के फैसले का विरोध किया.

मामला जब थर्ड अंपायर के पास गया तो हॉटस्पॉट तकनीक से लगा कि गेंद ने मिचेल के बल्ले का किनारा लिया था. उनके बल्ले पर एक सफेद सा निशान बन रहा था. लेकिन थर्ड अंपायर को ये सबूत नाकाफी लगा और उन्होंने फिर स्निको तकनीक का इस्तेमाल किया. जिसमें गेंद का बल्ले से किनारा लेने का कोई सबूत नहीं मिला. थर्ड अंपायर ने मिचेल को आउट करार दिया. इस फैसले से वहां सबी हैरान नजर आए. विलियमसन और मिचेल ने ग्राउंड अपांयर से बात की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi