live
S M L

Ind vs NZ, 2nd T20: न्यूजीलैंड में जमीन पर क्रुणाल पांड्या ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड

india vs new zealand: क्रुणाल न्यूजीलैंड में टी20 मैच में तीन विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज हैं

Updated On: Feb 09, 2019 06:05 PM IST

FP Staff

0
Ind vs NZ, 2nd T20: न्यूजीलैंड में जमीन पर क्रुणाल पांड्या ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड

न्यूजीलैंड में पहले टी20 में फ्लॉप रहने के बाद आखिरकार क्रुणाल पांड्या की फिरकी का जादू चल गया. ऑकलैंड में खेले गए दूसरे टी20 मैच में क्रुणाल पांड्या ने कीवी बल्लेबाजों को जमकर परेशान किया अपने नाम अहम रिकॉर्ड किया.

अपने चार ओवर में क्रुणाल ने 28 रन देकर तीन अहम विकेट हासिल किए. वहीं पिछले मैच में चार ओवर में 37 रन देकर उनके हाथ केवल एक ही विकेट आया था. कीवी टीम के खिलाफ तीन विकेट लेकर क्रुणाल पांड्या ने एक बड़े कारनामे को अंजाम दिया है. क्रुणाल न्यूजीलैंड में टी20 मैच में तीन विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज हैं. इसके साथ ही वह न्यूजीलैंड में टी20 में मैन ऑफ द मैच जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं.

भारत को दूसरी कामयाबी क्रुणाल पांड्या ने छठे ओवर में दिलाई. उन्होंने मुनरो को 12 रन पर आउट कराया. इसके बाद उन्होंने ओवर की आखिरी गेंद पर डैरेल मिचेल को 1 रन पर आउट किया. अगले ओवर में क्रुणाल ने कप्तान विलियमसन को 20 पर आउट कर दिया. क्रुणाल की जबर्दस्त स्पिन गेंदबाजी को हरभजन सिंह ने भी सलाम किया.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi