live
S M L

Ind vs NZ, 1st ODI: भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड ने लगाया रिकॉर्ड का अंबार, बनाया सबसे बड़ा स्कोर

पहले टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को जीतने के लिए 220 रनों का लक्ष्य दिया, भारत के खिलाफ टी20 में यह न्यूजीलैंड का सबसे बड़ा स्कोर है

Updated On: Feb 06, 2019 03:01 PM IST

FP Staff

0
Ind vs NZ, 1st ODI: भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड ने लगाया रिकॉर्ड का अंबार, बनाया सबसे बड़ा स्कोर

वनडे सीरीज में हार के बाद न्यूजीलैंड ने वैलिंगटन में जो तूफान मचाया उसकी उम्मीद शायद ही भारतीय टीम ने की होगी. टी20 सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को जीतने के लिए 220 रनों का लक्ष्य दिया. भारत के खिलाफ टी20 में यह न्यूजीलैंड का सबसे बड़ा स्कोर है.

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके बाद न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने रोहित को इस तरह परेशान किया कि वह बहुत जल्द ही फैसले पर पछताने लगे. न्यूजीलैंड के विकेटकीपर टिम सेइफर्ट ने 43 गेंदों में 84 रनों की तूफानी पारी खेली. इसमें साल चौके और छह छक्के शामिल है. भारत के खिलाफ यह दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है. वेस्टइंडीज ने साल 2016 में लॉडरहिल में भारत के खिलाफ 245 रन बनाए थे. वहीं साउथ अफ्रीका ने साल 2012 में भारत के खिलाफ 219 रन ही बनाए थे.

भारतीय टीम में चेज किंग विराट कोहली की गैर मौजूदगी में भारत के यह लक्ष्य हासिल करना आसान नहीं होगा. भारत ने आज तक दो ही बार 200 से ज्यादा का स्कोर चेज कर पाया है. साल 2009 में श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने 207 रनों का लक्ष्य हासिल किया वहीं साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारच ने 202 का लक्ष्य हासिल किया.

वहीं ऑस्ट्रेलिया ऐसी इकलौती टीम है जिसने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 में 175 से ज्यादा का स्कोर चेज किया है. रोहित शर्मा की कोशिश होगी कि वह हैमिल्टन में मिली सबसे बड़ी वनडे हार के बाद वैलिंगटन में ऐसी हार से बची

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi