live
S M L

India vs New Zealand, 1st T20 at Wellington : केन विलियमसन ने कहा, भारत के खिलाफ बेंच स्ट्रेंथ परखने को लेकर रोमांचित हूं

मार्टिन गप्टिल के बाहर होने के कारण भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज में कुछ युवा खिलाड़ियों को मौका मिलेगा

Updated On: Feb 05, 2019 07:32 PM IST

Bhasha

0
India vs New Zealand, 1st T20 at Wellington : केन विलियमसन ने कहा, भारत के खिलाफ बेंच स्ट्रेंथ परखने को लेकर रोमांचित हूं

वनडे सीरीज में मिली हार को पीछे छोड़ने वाले न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने मंगलवार को कहा कि वह बुधवार से वेलिंगटन में शुरू हो रही टी-20 सीरीज में भारत जैसी ‘शीर्ष’ टीम के खिलाफ उभरते हुए खिलाड़ियो को परखने को लेकर रोमांचित हैं. न्यूजीलैंड को पांच वनडे अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज में 1-4 से हार का सामना करना पड़ा था.

न्यूजीलैंड ने पदार्पण करने वाले ऑलराउंडर डेरिल मिचेल और दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ब्लेयर टिकनेर के अलावा एक टी-20 खेलने वाले ऑलराउंडर स्कॉट कुगेलिन और आठ टी-20 खेलने वाले विकेटकीपर टिम सेइफर्ट को टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए टीम में जगह दी है.

विलियमसन ने कहा कि पीठ की चोट के कारण मार्टिन गप्टिल के बाहर होने के कारण भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज में कुछ युवा खिलाड़ियों को मौका मिलेगा. भारत के खिलाफ पहले टी-20 मैच की पूर्व संध्या पर न्यूजीलैंड के कप्तान ने कहा, ‘मार्टिन पीठ में चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं. हमारी टीम पूरी तरह से अलग है जिसमें कुछ नए चेहरे हैं. सीरीज के दौरान हमें कुछ खिलाड़ी पदार्पण करते हुए दिखेंगे और यह काफी रोमांचक होगा. यह सकारात्मक चीज है कि कई खिलाड़ियों को बेहतरीन भारतीय टीम के खिलाफ अनुभवी खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका मिलेगा.’

ये भी पढ़ें- Vidarbha vs Saurashtra, Ranji Trophy Final day 3: स्नेल पटेल के साथ निचले क्रम के बल्लेबाजों ने सौराष्ट्र को संभाला

गप्टिल के बाहर होने के बाद विलियमसन ने टी-20 मैचों में पारी का आगाज करने की संभावना से इनकार नहीं किया है. उन्होंने कहा, ‘इस समय हम पहले विकेट देखेंगे, हमने अब तक फैसला नहीं किया है. हमारा ध्यान संतुलन पर है. टीम में कई ऑलराउंडर हैं जो हमें लगता है कि क्रम को प्रभावित करेंगे. कई खिलाड़ी हैं जो इस भूमिका को निभा सकते हैं. बेशक शीर्ष तीन में (कॉलिन) मुनरो के खेलने की उम्मीद है. बड़े शॉट खेलने वाले खिलाड़ियों को क्रम में ऊपर उतारा जा सकता है या मैं भी उतर सकता हूं.’

विलियमसन ने ब्रिटेन में 30 मई से शुरू हो रहे विश्व कप से पहले अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउथी के काम के बोझ को संतुलित करने पर जोर दिया. उन्होंने कहा, ‘टिम ने काफी क्रिकेट खेला है. वह हमारी टीम का अहम हिस्सा है.’ न्यूजीलैंड के कप्तान ने कहा कि स्तरीय टीम के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का कोई भी प्रारूप टीम की तैयारी के लिए अच्छा है.

ये भी पढ़ें- रवि शास्त्री ने कहा, कुछ मामलों में इमरान खान की याद दिलाते हैं विराट कोहली

विलियमसन ने स्वीकार किया कि काफी जल्दी एक प्रारूप से दूसरे में सामंजस्य बैठाना हमेशा मुश्किल होता है. उन्होंने कहा, ‘टेस्ट से वनडे और फिर टी-20 में सामंजस्य बैठाना हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है. इसके लिए मानसिकता में बदलाव की जरूरत होती है. गेंदबाजी हो या बल्लेबाजी आपको तेजी से सामंजस्य बैठाना होता है.’

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi