ऑस्ट्रेलिया के बाद टीम इंडिया की जीत का सफर न्यूजलैंड में भी जारी है. पांच वनडे मुकाबलों की सीरीज का पहला मै भारत ने आठ विकेट से जीत लिया है. भारत की इस जीत में अहम भूमिका तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की रही जिन्होंने किवी टीम की सलामी जोड़ी को सस्ते में वापस भेजते हुए कुल तीन विकेट झटके.
मैच के बाद कप्तान विराट कोहली मोहम्मद शमी की तारीफों के पुल बांधते हुए कहा कि चोटों से जूझने वाला यह गेंदबाज इस समय फिटनेस के मामले में सर्वश्रेष्ठ स्तर पर है.
शमी को यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में 19 रन देकर तीन विकेट झटकने के लिए मैन आफ द मैच चुना गया जिससे वह 100 वनडे विकेट झटकने वाला सबसे तेज भारतीय बन गए. कुछ वक्त पहले हालांकि ऐसा भी दौर रहा जिसमें वह पिछले साल ‘यो यो’ परीक्षण में विफल रहे और कुछ निजी मुद्दों में फंसे रहे.
कोहली ने मैच के बाद कहा, ‘तेज गेंदबाजी समूह का मानना है कि वे किसी भी टीम को पस्त कर सकते हैं शमी को खुद की काबिलियत और अपनी फिटनेस पर भरोसा है, मैंने अपने करियर में उसे इससे ज्यादा फिट नहीं देखा. उन्होंने टेस्ट फॉर्म को वनडे क्रिकेट में भी जारी रखा.’
(भाषा इनपुट)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.