भारतीय टीम न्यूजीलैंड दौरे के लिए ऑकलैंड पहुंच चुकी है. ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद भारतीय टीम को न्यूजीलैंड में भी पांच वनडे और तीन टी20 मैच खेलने है. भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज की और दौरे का अंत वनडे सीरीज पर कब्जा जमाकर किया है. भारत जीत के इस सिलसिले को यहां भी कायम रखना चाहेगी. कीवी टीम इस वक्त जोरदार लय में ही और उसमें हाल ही में श्रीलंका को अपने ही घर पर 3-0 से मात दी है. ऐसे में अब देखना होगा कि कोहली एंड कंपनी स्क़ॉट स्टाइरिस की चुनौती का जवाब किस तरह से देती है.
जानिए क्या है पूरा शेड्यूल
23 जनवरी- पहला वनडे- नेपियर - सुबह 7:30 बजे से
26 जनवरी- दूसरा वनडे- माउंट मंगनुई - सुबह 7:30 बजे से
28 जनवरी- तीसरा वनडे- माउंट मंगनुई - सुबह 7:30 बजे से
31 जनवरी- चौथा वनडे- हैमिल्टन - सुबह 7:30 बजे से
03 फरवरी- पांचवां वनडे- वेलिंगटन - सुबह 7:30 बजे से
6 फरवरी- पहला टी-20 - वेलिंगटन- दोपहर 12:30 बजे से
8 फरवरी- दूसरा टी-20- ऑकलैंड- सुबह 11.30 बजे से
10 फरवरी- तीसरा टी-20- हैमिल्टन- दोपहर 12:30 बजे से
भारतीय वनडे टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, अंबाती रायडू, दिनेश कार्तिक, शुभमन गिल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज, खलील अहमद, मोहम्मद शमी, केदार जाधव, एमएस धोनी (विकेटकीपर), विजय शंकर,
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टी20 टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, रिषभ पंत, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, शुभमन गिल, विजय शंकर, क्रुणाल पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, खलील अहमद, एमएस धोनी (विकेटकीपर),
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.