live
S M L

Ind vs NZ: न्यूजीलैंड की चुनौती के लिए तैयार भारतीय टीम, जानिए पूरा शेड्यूल

india vs new zealand: न्यूजीलैंड दौरे पर भारतीय टीम को पांच वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है

Updated On: Jan 20, 2019 06:00 PM IST

FP Staff

0
Ind vs NZ: न्यूजीलैंड की चुनौती के लिए तैयार भारतीय टीम, जानिए पूरा शेड्यूल

भारतीय टीम न्यूजीलैंड दौरे के लिए ऑकलैंड पहुंच चुकी है. ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद भारतीय टीम को न्यूजीलैंड में भी पांच वनडे और तीन टी20 मैच खेलने है. भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज की और दौरे का अंत वनडे सीरीज पर कब्जा जमाकर किया है. भारत जीत के इस सिलसिले को यहां भी कायम रखना चाहेगी. कीवी टीम इस वक्त जोरदार लय में ही और उसमें हाल ही में श्रीलंका को अपने ही घर पर 3-0 से मात दी है. ऐसे में अब देखना होगा कि कोहली एंड कंपनी स्क़ॉट स्टाइरिस की चुनौती का जवाब किस तरह से देती है.

जानिए क्या है पूरा शेड्यूल 

23 जनवरी- पहला वनडे- नेपियर -  सुबह 7:30 बजे से

26 जनवरी- दूसरा वनडे-  माउंट मंगनुई - सुबह 7:30 बजे से

28 जनवरी- तीसरा वनडे- माउंट मंगनुई - सुबह 7:30 बजे से

31 जनवरी- चौथा वनडे- हैमिल्टन  - सुबह 7:30 बजे से

03 फरवरी-  पांचवां वनडे- वेलिंगटन - सुबह 7:30 बजे से

6 फरवरी- पहला टी-20 - वेलिंगटन-  दोपहर 12:30 बजे से

8 फरवरी- दूसरा टी-20- ऑकलैंड- सुबह 11.30 बजे से

10 फरवरी- तीसरा टी-20- हैमिल्टन- दोपहर 12:30 बजे से

 भारतीय वनडे टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, अंबाती रायडू, दिनेश कार्तिक, शुभमन गिल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज, खलील अहमद, मोहम्मद शमी, केदार जाधव, एमएस धोनी (विकेटकीपर), विजय शंकर,

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टी20 टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, रिषभ पंत, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, शुभमन गिल, विजय शंकर, क्रुणाल पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, खलील अहमद, एमएस धोनी (विकेटकीपर),

 

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi